21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चे को जन्म देने के बाद स्वास्थ्यकर्मियों ने भेज दिया, घर पहुंचने के चार घंटे के बाद मर गयी महिला, परिजनों का हंगामा

पांकी (पलामू): पलामू जिले के पांकी के पीपराटांड थाना क्षेत्र के लोहरसी गांव निवासी कारू भुइयां की पत्नी मंजू देवी की मौत प्रसव के चार घंटे बाद हो गयी. गुस्साये लोगों ने लोहरसी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हंगामा किया. स्वास्थ्यकर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए ग्रामीण मुखिया पमला देवी के नेतृत्व में धरना पर […]

पांकी (पलामू): पलामू जिले के पांकी के पीपराटांड थाना क्षेत्र के लोहरसी गांव निवासी कारू भुइयां की पत्नी मंजू देवी की मौत प्रसव के चार घंटे बाद हो गयी. गुस्साये लोगों ने लोहरसी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हंगामा किया. स्वास्थ्यकर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए ग्रामीण मुखिया पमला देवी के नेतृत्व में धरना पर बैठ गये.
पीएचसी से घर लाने के दो घंटे बाद बिगड़ी स्थिति : मंजू देवी को प्रसव पीड़ा होने के बाद परिजनों ने रविवार सुबह चार बजे लोहरसी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया. भरती होने के कुछ देर बाद मंजू देवी ने पुत्र को जन्म दिया. थोड़ी बाद ही स्वास्थ्य कर्मियों ने परिजनों से कहा कि जच्चा और बच्चा स्वस्थ हैं. आप इन्हें घर ले जायें. इसके बाद परिजन उन्हें घर ले आये. दो घंटे बाद ही अचानक महिला की तबीयत बिगड़ने लगी. परिजन आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी)पांकी ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजन व ग्रामीण वहां से लौटकर लोहरसी प्राथमिक केंद्र पहुंचे और हंगामा किया.
प्रसव कराने में स्वास्थ्यकर्मियों ने बरती लापरवाही : धरना पर बैठे ग्रामीणों ने कहा कि दोषी स्वास्थ्यकर्मियों पर कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं पीएचसी में डॉक्टर की पदस्थापना की मांग कर रहे थे. सिविल सर्जन कलानंद मिश्रा, बीडीओ इंद्रलाल ओहदार के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त किया. साथ ही परिजनों को दाह संस्कार के लिए आर्थिक सहायता की गयी. ग्रामीणों ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा जच्चा-बच्चा को अस्पताल से छुट्टी नहीं दी जाती, तो महिला की जान बच सकती थी. उन्होंने लापरवाहीपूर्वक महिला का प्रसव कराया और उसी स्थिति में उसे घर भेज दिया. इस कारण उसकी हालत बिगड़ गयी, जिससे उसकी मौत हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें