12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कभी भी गिर सकती है पहाड़ी मंदिर की सीढ़ी की दीवार, हो सकता है हादसा

रांची : राजधानी रांची का पहाड़ी मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है, लेकिन बीते कुछ समय से यहां ऐसी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं, जिससे यहां आनेवाले भक्तों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. फिलहाल, मुख्य मंदिर तक पहुंचने वाली सीढ़ी क्षतिग्रस्त हो गयी है. दीवार गिर कर सीढ़ी पर नहीं आ […]

रांची : राजधानी रांची का पहाड़ी मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है, लेकिन बीते कुछ समय से यहां ऐसी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं, जिससे यहां आनेवाले भक्तों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. फिलहाल, मुख्य मंदिर तक पहुंचने वाली सीढ़ी क्षतिग्रस्त हो गयी है. दीवार गिर कर सीढ़ी पर नहीं आ जाये, इसलिए दीवार पर बांस-बल्ली का सपोर्ट लगा दिया गया है. सपोर्ट देने के बावजूद दीवार के गिरने की आशंका अब भी बनी हुई है. बारिश होने पर पहाड़ी के मिट्टी का कटाव होने लगता है. मिट्टी सीढ़ियों तक आ जाती है. इससे फिसलन हो जाती है और श्रद्धालुओं की परेशानी बढ़ जाती है.

रविवार को पहाड़ी मंदिर की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया गया, तो यह देखने को मिला कि श्रद्धालु किसी तरह बच-बचा कर मुख्य मंदिर तक पहुंच रहे हैं. दीवार को सहारा देने के लिए लगायी गयीं बांस-बल्लियों ने आधी से ज्यादा सीढ़ी घेर ली है. आधी सीढ़ी ही श्रद्धालुओं के आने-जाने के लिए बची हुई है. इसके अलावा सीढ़ी पर पिलर भी तैयार की जा रही है, जिससे सीढ़ी छोटी गयी है. निर्माण कार्य इतना धीमा होने के कारण यह सीढ़ी की दीवारों काे दुरुस्त नहीं किया जा रहा है. मुख्य मंदिर के पास जहां हॉल था, उसे तोड़ कर गड्ढा कर दिया गया है. इसका निर्माण कार्य भी धीमा है.
मुख्य मंदिर के पास ठहरने की जगह नहीं
मुख्य मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए जानेवाले श्रद्धालुओं को पूजा करने के बाद तुरंत लौटना पड़ रहा है, क्योंकि वहां रुकने के लिए जगह नहीं है. पहले मुख्य मंदिर के पास बड़ा हॉल था, जिससे भक्त पूजा अर्चना के बाद परिवार के साथ मुख्य मंदिर के पास बैठते थे. पूरे रांची का वहां से अवलोकन करते थे.
कटाई से पहाड़ी हुई क्षतिग्रस्त
पहाड़ी मंदिर पर पहाड़ी काट कर पिलर का निर्माण किया गया है. इससे पहाड़ी क्षतिग्रस्त हो गया है. बारिश होने से मिट्टी का कटाव होने लगता है. पेड़-पौधे गिरने लगते हैं. स्थिति यह है कि पहाड़ी मंदिर से मिट्टी का कटाव कहां से हो जाये इसका अनुमान नहीं लगाया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें