21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार साल में पांच गुणा हो गयी नाशपाती बागान से आमदनी

रांची : लातेहार जिले का नाशपाती का बागान इस बार करीब 27 लाख रुपये में बिका. पिछले चार साल में कृषि विभाग के इस बागान से आय पांच गुणा हो गयी है. बागान में बोली लगाने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ रही है. 2014-15 में बागान से विभाग को कुल पांच लाख 65 हजार […]

रांची : लातेहार जिले का नाशपाती का बागान इस बार करीब 27 लाख रुपये में बिका. पिछले चार साल में कृषि विभाग के इस बागान से आय पांच गुणा हो गयी है. बागान में बोली लगाने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ रही है. 2014-15 में बागान से विभाग को कुल पांच लाख 65 हजार रुपये बोली के माध्यम से मिला था. इस बार 27 लाख 60 हजार रुपये में बिका है. बीते साल 15 लाख 20 हजार रुपये में नीलामी हुई थी. कृषि विभाग के इस बागान की देखरेख जिला कृषि कार्यालय करता है. इसकी नीलामी दक्षिणी छोटानागपुर के कृषि विभाग के संयुक्त कृषि निदेशक कार्यालय से होती है.
करीब 84 एकड़ में है बागान : लातेहार जिले में करीब 84 एकड़ में नाशपाती का बागान है. करीब 4500 से 5000 पौधे हैं. इसका संचालन कृषि विभाग करता है. इसकी गुणवत्ता अंतरराष्ट्रीय स्तर की है. झारखंड के बाजार में यह काफी कम दिखता है. लेकिन बंगाल में इसकी खूब मांग है. बागान खरीदने वाला इसको दूसरे राज्यों में भेजता है. नाशपाती दो प्रकार के हैं और बागान भी दो हिस्सों में बंटा हुआ है. सॉफ्ट नख वाले नाशपाती का पौधा ग्राफ्टिंग के बाद तैयार होता है. बागान 1982-83 में लगाया गया था.
जुलाई-अगस्त में तैयार होता है फल
यहां के बागान का फल जुलाई अंतिम से अगस्त के शुरू में तैयार हो जाता है. इस वक्त आम बाजार में कम होता है. सेब भी कम ही आया रहता है. इसी कारण नाशपाती तैयार होने के सामान्य समय से पहले होने के कारण बाजार में इसकी मांग खूब होती है. इसका छिलका भी सामान्य से कम मोटा होता है.
पिछले चार वर्षों
की आमदनी
वर्ष आमदनी
2014-15 5,65,000
2015-16 14,85,000
2016-17 15,20,000
2017-18 27,60,000
इस बार नीलामी की प्रक्रिया में कुछ बदलाव किया गया था. व्यापारियों में नाशपाती बागान को लेकर काफी रुचि थी. इस कारण अच्छी कीमत मिली है. सुभाष कुमार सिंह, संयुक्त निदेशक, रांची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें