17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : बकरीद और करमा पूजा के लिए सुरक्षा की तैयारी पूरी, शहर में तैनात रहेंगे 900 जवान

रांची : पुलिस अफसरों और जवानों की तैनाती विभिन्न मसजिदों के आसपास, चौक-चौराहों और विभिन्न मोहल्ला में की गयी है. संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में संदिग्ध लाेगों की गतिविधियों पर निगरानी रखेंगे. किसी घटना की सूचना पर तत्काल विधि पूर्वक कार्रवाई कर इसकी सूचना वरीय पुलिस […]

रांची : पुलिस अफसरों और जवानों की तैनाती विभिन्न मसजिदों के आसपास, चौक-चौराहों और विभिन्न मोहल्ला में की गयी है. संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में संदिग्ध लाेगों की गतिविधियों पर निगरानी रखेंगे.
किसी घटना की सूचना पर तत्काल विधि पूर्वक कार्रवाई कर इसकी सूचना वरीय पुलिस अधिकारियों को देंगे. थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में गश्ती पर रहने को कहा गया है. विभिन्न संवेदनशील स्थानों पर अलग से जवानों की तैनाती की गयी है.
दोपहर से लेकर देर शाम तक किया गया फ्लैग मार्च : इधर, शुक्रवार दोपहर से लेकर शाम तक शहर के विभिन्न हिस्सों में फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च का नेतृत्व कोतवाली डीएसपी भोला प्रसाद सिंह ने किया. मार्च में रैफ, रैप, जिला पुलिस की टीम, कोतवाली थाना प्रभारी श्यामा नंद मंडल सहित कई अन्य थाना प्रभारी भी शामिल थे.
फ्लैग मार्च मेन रोड से उर्दू लाइब्रेरी, एकरा मसजिद रतन पुलिस पोस्ट, जीइएल चर्च, सुजाता, डाेरंडा, हीनू, बिरसा चौक, एचइसी गेट, हरमू बाइपास, डीपीएस, डिबडीह पुल, अरगोड़ा चौक, हरमू चौक, किशोर गंज चौक, गाड़ी खाना चौक, न्यू मार्केट चौक, किशोरी यादव चौक, राजभवन हाेते हुए सिटी कंट्रोल रूम पहुंचा. फ्लैग मार्च में दंगा निरोधी दस्ता वाहन (वज्र वाहन) सहित पुलिस की कई वाहन शामिल थे. इधर, बरियातू व कांके में भी फ्लैग मार्च निकाला गया.
बरियातू में फ्लैग मार्च बरियातू से हाउसिंग कॉलोनी, चेशायर होम रोड, बड़गाई होते हुए बूटी मोड़ तक गया अौर बूटी मोड़ से वापस बरियातू थाना अाया. इसका नेतृत्व सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव कर रहे थे. जबकि बरियातू थाना प्रभारी राजीव रंजन लाल भी मार्च में शामिल थे.
11 गश्ती दल का भी हुआ गठन
बकरीद को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के लिए अलग से 11 गश्ती दल बनाये गये हैं. गश्ती दल में एक मजिस्ट्रेट, एक पुलिस अफसर और पुलिस के जवान शामिल रहेंगे. संबंधित थाना की पुलिस भी इलाके में रात 11 बजे से लेकर तड़के चार बजे तक गश्ती करने के निर्देश दिये गये है.
गश्ती दल और उनका इलाका
1 : बूटी मोड़ से कचहरी चौक तक 2 : कचहरी चौक से कांटाटोली चौक तक 3 : सर्जना चौक से सुजाता चौक तक 4 : नामकुम चौक से सुजाता चौक तक 5 : राजेंद्र चौक से बिरसा और डोरंडा चौक तक 6 : कडरू से कटहल मोड़ तक 7 : अरगोड़ा चौक से न्यू मार्केट रातू रोड 8 : न्यू मार्केट से पंडरा तक 9 : हनुमान मंदिर से लेकर कर्बला चौक और बहू बाजार तक 10 : थड़पखना मसजिद से लेकर कर्बला चौक तक 11 : डेली मार्केट थाना से बड़ा तालाब के चारों ओर.
शराब पीकर गाड़ी चलानेवालों के खिलाफ यातायात पुलिस ने चलाया जांच अभियान
बकरीद और करमा पूजा के मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस ने राजधानी के विभिन्न हिस्सों में शुक्रवार रात शराब पीकर गाड़ी चलानेवालों की जांच की गयी.
साथ ही अंडर एज वाहन चालकों की भी धर-पकड़ हुई. यातायात पुलिस ने लालपुर चौक, बिरसा चौक, किशोरी यादव चौक सहित कई स्थानों पर ब्रेथ एनालाइजर से वाहन चालकों की जांच की. अभियान में ट्रैफिक डीएसपी दिलीप खलखो, राधा प्रेम किशोर तथा सभी थाना प्रभारी शामिल थे.
सुबह छह बजे से नौ बजे तक कई हिस्सों में वाहनों के रूट डायवर्ट किये जायेंगे
रांची : शहर के विभिन्न हिस्सों में शनिवार सुबह 6:30 बजे से लेकर 9:00 बजे के बीच बकरीद की नमाज अदा की जायेगी. ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह के अनुसार नमाज के आधा घंटा पहले और नमाज समाप्ति तक कई रूट को डायवर्ट किया गया है. हरमू ईदगाह में नमाज के दौरान न्यू मार्केट चौक से हरमू बाइपास रोड की ओर जानेवाले वाहन को सीधे किशोरी यादव चाैक की आेर भेजा जायेगा.
जबकि हरमू की ओर से आनेवाले वाहनों को किशोरगंज चौक के पास से सेवा सदन की ओर मोड़ दिया जायेगा और मेन रोड की ओर निकाला जायेगा. इस दौरान शनि मंदिर, गाड़ी खाना चौक से किशोर गंज चौक के पहले तक रोड को पूरी तरह से बंद कर दिया जायेगा. उधर, प्लाजा चौक से लालपुर जाने वाला रोड पूरी तरह बंद कर दिया जायेगा.
साथ ही पुरुलिया रोड के मिशन चौक से गुदड़ी चौक होते हुए कर्बला चौक जाने वाला मार्ग भी पूरी तरह बंद कर दिया जायेगा. वहीं, राजेंद्र चौक से हाइकोर्ट की आेर जानेवाला मार्ग पूरी तरह से बंद रहेगा. डोरंडा हाइकोर्ट से जैप ग्राउंड होकर आनेवाले वाहनाें को मेकन गेट की ओर डायवर्ट कर दिया जायेगा. मेकन गेट की ओर से वाहन राजेंद्र चौक की ओर आकर मेन रोड की ओर जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें