17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में मात्र 17 मेगावाट सोलर पावर का उत्पादन

जेसिया सभागार में एडॉप्शन ऑफ क्लीन एनर्जी फॉर एमएसएमइ सेक्टर विषय पर आयोजित कार्यशाला में सांसद महेश पाेद्दार ने कहा रांची : राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने शुक्रवार को जेसिया सभागार में आयोजित कार्यशाला में ये बातें कही. कार्यशाला का विषय एडॉप्शन ऑफ क्लीन एनर्जी फॉर एमएसएमइ सेक्टर पर था. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में […]

जेसिया सभागार में एडॉप्शन ऑफ क्लीन एनर्जी फॉर एमएसएमइ सेक्टर विषय पर आयोजित कार्यशाला में सांसद महेश पाेद्दार ने कहा
रांची : राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने शुक्रवार को जेसिया सभागार में आयोजित कार्यशाला में ये बातें कही. कार्यशाला का विषय एडॉप्शन ऑफ क्लीन एनर्जी फॉर एमएसएमइ सेक्टर पर था. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में 135 मेगावाट का उत्पादन हो रहा है. तमिलनाडु 1590 मेगावाट का उत्पादन कर पहले स्थान और 1159 मेगावाट का उत्पादन कर गुजरात तीसरे स्थान पर है. इससे पता चलता है कि हम कितने पीछे ंहैं.
एमएसएमइ को सोलर पावर पर होना होगा निर्भर : उन्होंने कहा कि हम पीछे जरूर हैं, लेकिन लगे रहेंगे तो ही आगे बढ़ेंगे. झारखंड में जैसी बिजली की स्थिति है, एमएसएमइ को सोलर पावर पर निर्भर होना होगा. बिजली वितरण कंपनी घाटे में चल रही है. नेट मीटरिंग की सुविधा मिल जाये, तो काफी फायदा होगा.
लक्ष्य है 2020 तक 265मेगावाट, पांच राज्यों में 67 प्रतिशत सोलर पावर
जेसिया के अध्यक्ष योगेंद्र ओझा ने कहा कि देश के पांच राज्यों में 67 प्रतिशत सोलर पावर का इस्तेमाल हो रहा है. झारखंड राज्य की रैंकिंग 19 है. नेट मीटरिंग पर कार्य में तेजी लानी होगी. एमएसएमइ-विकास संस्थान के निदेशक आरके कपूर ने कहा कि एनर्जी इफिशियेंट टेक्नोलॉजी के लिए 25 प्रतिशत सब्सिडी विभाग देती है, यह अधिकतम 10 लाख रुपये है.
आने वाले दिनों में कोयला, पेट्रोल आदि खत्म हो जायेंगे, तो बिजली कैसे बनेगी. इसके लिए सोलर पावर पर काम करना होगा. यूएनडीपी के दीपक राय ने सोलर रूफ टॉप सिस्टम के बारे में जानकारी दी. इसके बाद ज्रेडा व जीइआरएमआइ के विपिन शर्मा ने एनर्जी इफिशियेंसी के बारे में बताया.
मौके पर जेसिया के पूर्व अध्यक्ष केके पोद्दार, आरपी शाही, रंजीत टिबड़ेवाल, एनसी अग्रवाल, अरुण खेमका, बिकास सिंह, जेसिया के उपाध्यक्ष दीपक कुमार मारू, संयुक्त सचिव रणधीर शर्मा, सचिव अंजय पचेरीवाला, कोषाध्यक्ष बिनोद अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य हरि प्रसाद बियानी, बिनोद नेमानी, रमेश, पीके दत्तानी, चंद्रकांत रायपत, विमल लाखोटिया सहित झारखंड एमएसएमइ टूल रूम के प्रिंसिपल एमके गुप्ता आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें