रांची : भारत स्काउट व गाइड के राज्य मुख्य आयुक्त बंधु तिर्की को पद से हटाने संबंधी जमशेदपुर में संपन्न 23 अगस्त की बैठक की कार्रवाई पर रोक लगा दी गयी. झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस अमिताभ कुमार गुप्ता की अदालत ने गुरुवार को याचिका पर सुनवाई करते हुए रोक लगाने का आदेश दिया.
अदालत ने कहा कि राज्य मुख्य आयुक्त बंधु तिर्की अपनी ड्यूटी करते रहेंगे. साथ ही प्रतिवादी सभापति व राज्य के कला-संस्कृति खेलकूद व युवा कार्य मंत्री अमर कुमार बाउरी, स्काउट गाइड के राष्ट्रीय निदेशक निरजा कुजूर, झारखंड राज्य स्काउट व गाइड आदि को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया. प्रतिवादियों को शपथ पत्र के माध्यम से अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया. मामले की अगली सुनवाई के लिए अदालत ने 14 अक्तूबर की तिथि निर्धारित की.