22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हटिया-पटना एक्सप्रेस का इंजन खराब 1.20 घंटे रांची रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही

रांची: हटिया-पटना एक्सप्रेस के इंजन में खराबी आने के कारण ट्रेन 1.20 घंटे तक रांची रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही. ट्रेन शाम प्लेटफार्म संख्या एक पर शाम 7.20 बजे से 8.40 बजे तक रुकी रही. रांची स्टेशन से जब ट्रेन खुली तो इंजन का चक्का नहीं घूम रहा था. इंजन की खराबी को दूर करने […]

रांची: हटिया-पटना एक्सप्रेस के इंजन में खराबी आने के कारण ट्रेन 1.20 घंटे तक रांची रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही. ट्रेन शाम प्लेटफार्म संख्या एक पर शाम 7.20 बजे से 8.40 बजे तक रुकी रही. रांची स्टेशन से जब ट्रेन खुली तो इंजन का चक्का नहीं घूम रहा था. इंजन की खराबी को दूर करने के लिए हटिया से अभियंताओं की एक टीम रांची स्टेशन पहुंची. रांची स्टेशन पर खराबी दूर नहीं होने पर पुन: दूसरा इंजन ट्रेन में लगाया गया. इसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया.

रेलवे के अधिकारी ने बताया कि यह घटना यदि जंगल या सुनसान जगह पर होती यात्रियों व रेलवे अधिकारियों की परेशानी बढ़ जाती. वहीं, दुर्घटना की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता है. वहीं, ट्रेन रुकने को लेकर ने स्टेशन पर स्टेशन मास्टर के कक्ष में नाराजगी जतायी. लोगों को कहना था कि हटिया में ट्रेन की ठीक से जांच नहीं की गयी. यह अभियंताओं की लापरवाही है. बाद में आरपीएफ जवानों के समझाने पर यात्री शांत हुए.
कई ट्रेनों का प्लेटफाॅर्म बदला गया : इस घटना के कारण प्लेटफार्म संख्या एक से खुलने वाली रांची-मुंबई एलटीटी एक्सप्रेस को दो नंबर से खोला गया. इसके अलावा रांची-बनारस इंटरसिटी एक्सप्रेस दो नंबर प्लेटफार्म से खुली. वहीं, धनबाद-भुवनेश्वर गरीब रथ एक्सप्रेस को तीन नंबर प्लेटफार्म से रवाना किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें