27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू आज कोर्ट में होंगे हाजिर

रांची : चारा घोटाले के चार मामलों में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद गुरुवार को सीबीअाइ की अदालत में उपस्थित होंगे़ अदालत मेें हाजिर हाेने के लिए बुधवार को वे रांची पहुंचे़ मोरहाबादी स्थित स्टेट गेस्ट हाउस में ठहरे हैं. पिछले बार अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 31 अगस्त व एक सितंबर की […]

रांची : चारा घोटाले के चार मामलों में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद गुरुवार को सीबीअाइ की अदालत में उपस्थित होंगे़ अदालत मेें हाजिर हाेने के लिए बुधवार को वे रांची पहुंचे़ मोरहाबादी स्थित स्टेट गेस्ट हाउस में ठहरे हैं. पिछले बार अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 31 अगस्त व एक सितंबर की तिथि निर्धारित की थी़ सीबीआइ के अनुसार, ब्रिगेडियर आरपी नोटियाल गवाह के रूप में बचाव पक्ष की ओर से अदालत में हाजिर होंगे़ उन्हें अदालत की ओर से सम्मन भेजा गया है़ कांड संख्या-आरसी-64 ए व 68 ए/96 में गवाही देंगे़.

लालू प्रसाद सीबीआइ द्वारा दायर कांड संख्या आरसी-64 ए तथा 38 ए /96 में सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश शिव पाल सिंह की अदालत में उपस्थित होंगे़ आरसी-47 ए/96 में सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश प्रदीप कुमार तथा आरसी-68 ए/96 में सीबीअाइ के विशेष न्यायाधीश एसएस प्रसाद की अदालत में उपस्थित होंगे़ आरसी-64 ए/96 देवघर कोषागार से 89 लाख रुपये की अवैध निकासी का मामला है़.

इसमें लालू प्रसाद, जगन्नाथ मिश्रा, विद्यासागर निषाद, आरके राणा, पूर्व सांसद जगदीश शर्मा ,कई आइएएस अधिकारी सहित 28 व्यक्ति आरोपी है़ं आरसी-68 ए/96 चाइबासा कोषागार से 37 करोड़ रुपये की अवैध निकासी का मामला है़ इस मामले में भी लालू प्रसाद, जगन्नाथ मिश्रा, विद्यासागर निषाद, आरके राणा, पूर्व सांसद जगदीश शर्मा ,कई आइएएस अधिकारी सहित 51 व्यक्ति आरोपी है़ं वहीं आरसी-47 ए/96 डोरंडा कोषागार से 139़ 35 व आरसी-38 ए/96 दुमका कोषागार से 3़ 13 करोड़ की अवैध निकासी का मामला है़

अदालत बदलने के मामले में आदेश सुरक्षित : लालू प्रसाद की ओर से न्यायाधीश शिव पाल सिंह की अदालत से केस किसी अन्य अदालत में स्थानांतरित करने के लिए झारखंड उच्च न्यायालय मेें आवेदन दिया गया था. इस पर सुनवाई 25 अगस्त को हो चुकी है. मामले में अदालत ने आदेश सुरक्षित रख लिया है.
सुशील तो जेल जायेंगे
सीबीआई कोर्ट में पेशी के लिए राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद बुधवार को रांची पहुंचे. एयरपोर्ट पर राजद कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. पत्रकारों के सवाल पर लालू ने कहा कि पटना में भाजपा बचाओ, देश बचाओ महारैली सफल रही. अब सृजन घोटाले में सुशील मोदी जेल जायेंगे. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा, महासचिव कैलाश यादव, मनोज कुमार भुइयां, अर्जुन यादव आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें