बच्चे काफी देर तक वहीं बस का इंतजार करते रहे, लेकिन बस नहीं आयी. विद्यार्थियों के पास यह लाचारी थी कि उनके पास पैसे नहीं थे. लिहाजा वे ऑटो या अन्य संसाधन से घर नहीं जा सकते थे. अंत में काफी देर तक इंतजार करने के बाद बच्चे पैदल ही अपने-अपने घर की ओर रवाना हुए. स्कूल बस में सवार बच्चे चापू टोली, दीपा टोली, कटहल मोड़, बजरा आदि जगहों में रहते हैं. जब बच्चे निर्धारित समय पर घर नहीं पहुंचे, तो अभिभावकों ने स्कूल में फोन कर जानकारी मांगी. इसके बाद स्कूल प्रबंधन को जानकारी मिली कि बच्चों को बीच रास्ते में ही बस से उतार दिया गया है. इस दौरान करीब डेढ़ से दो घंटा गुजर गया था.
Advertisement
जेवीएम श्यामली की बस ने बच्चों को रास्ते में उतारा
रांची : जवाहर विद्या मंदिर, श्यामली की बस ने मंगलवार को बच्चों को बीच रास्ते में ही उतार दिया. इस कारण बच्चों को दाे से 10 किलोमीटर तक पैदल ही अपने घर जाना पड़ा. बस में करीब 50 से अधिक बच्चे सवार थे. अरगोड़ा चौक के आगे चापूटाेली के पास बस चालक व सह चालक […]
रांची : जवाहर विद्या मंदिर, श्यामली की बस ने मंगलवार को बच्चों को बीच रास्ते में ही उतार दिया. इस कारण बच्चों को दाे से 10 किलोमीटर तक पैदल ही अपने घर जाना पड़ा. बस में करीब 50 से अधिक बच्चे सवार थे. अरगोड़ा चौक के आगे चापूटाेली के पास बस चालक व सह चालक ने बच्चों को बस से उतार दिया और कहा कि दूसरी बस 10 मिनट में आ रही है, जो उन्हें छोड़ने जायेगी.
बच्चे काफी देर तक वहीं बस का इंतजार करते रहे, लेकिन बस नहीं आयी. विद्यार्थियों के पास यह लाचारी थी कि उनके पास पैसे नहीं थे. लिहाजा वे ऑटो या अन्य संसाधन से घर नहीं जा सकते थे. अंत में काफी देर तक इंतजार करने के बाद बच्चे पैदल ही अपने-अपने घर की ओर रवाना हुए. स्कूल बस में सवार बच्चे चापू टोली, दीपा टोली, कटहल मोड़, बजरा आदि जगहों में रहते हैं. जब बच्चे निर्धारित समय पर घर नहीं पहुंचे, तो अभिभावकों ने स्कूल में फोन कर जानकारी मांगी. इसके बाद स्कूल प्रबंधन को जानकारी मिली कि बच्चों को बीच रास्ते में ही बस से उतार दिया गया है. इस दौरान करीब डेढ़ से दो घंटा गुजर गया था.
बस चालक पर करेंगे कार्रवाई, आज होगा निर्णय
जिस बस से बच्चे प्रतिदिन घर जाते थे, वह बस खराब हो गयी थी. बच्चों को दूसरी बस में बैठाया गया. चालक व सह चालक को निर्देश दिया गया कि बच्चों को निर्धारित जगह पर ही उतारे. इसके बावजूद बस चालक ने लापरवाही करते हुए बच्चों को बीच रास्ते में उतार दिया. इस मामले में बस चालक पर कार्रवाई की जायेगी. इसका निर्णय बुधवार को बैठक में लिया जायेगा.
जीएस सुहैल, ट्रांसपोर्ट अधिकारी, जेवीएम श्यामली
चालक को हटाने का दिया गया है निर्देश
बस चालक के भ्रम के कारण बच्चों को इतनी तकलीफ झेलनी पड़ी. स्कूल में निजी ट्रांसपोर्ट द्वारा बस संचालित किया जाता है. बस चालक को बुला कर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है. उनसे पूछा गया है कि किस परिस्थिति में बच्चों को बस से उतारना पड़ा़ इसकी सूचना स्कूल प्रबंधन को क्यों नहीं दी गयी़ बुधवार काे ट्रांसपोर्टर को भी बुलाया गया है. बस चालक को तत्काल हटाने का निर्देश दिया गया है.
एसके घोष, प्रभारी प्राचार्य, जेवीएम श्यामली
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement