राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने बिष्टुपुर स्थित रामदास भट्टा में मिड डे मील तैयार करनेवाली एजेंसी ‘इस्कॉन’ की अोर से आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘झारखंड की धरती में सोना है. यहां खनिज संपदा, भू संपदा, प्राकृतिक संपदा है, लेकिन मानव संपदा की स्थिति अच्छी नहीं है. यही वजह है कि झारखंड राज्य तो अमीर है, लेकिन यहां के लोग गरीब हैं.
झारखंड की कुल आबादी का 26 फीसदी लोग अादिवासी हैं. अलग-अलग कुल 32 प्रकार की आदिवासी जातियां झारखंड में निवास कर रही हैं, लेकिन यह दुर्भाग्य की बात है कि इतनी बड़ी आबादी के करीब 75 फीसदी बच्चे कुपोषित हैं.’ हालांकि राज्यपाल ने यह भी कहा कि मानव संपदा के विकास के लिए सरकार काम कर रही है और उन्हें यह उम्मीद है कि एक दिन झारखंड देश का नंबर वन राज्य होगा. उन्होंने कहा कि मौजूदा स्थिति ठीक नहीं है और इसको सुधारने के लिए सरकार के साथ-साथ आम लोगों को भी आगे आने की जरूरत है. इससे पूर्व कार्यक्रम में राज्यपाल का भव्य स्वागत किया गया. राज्यपाल ने इस्कॉन के सेंट्रल किचन का निरीक्षण कर देखा कि वहां किस तरह बच्चों के लिए हाइजनिक तरीके से मिड डे मिल तैयार किया जाता है.
जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में एक माह में 60 बच्चों की मौत के कारणों की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच कमेटी गठित की गयी है. इससे संबंधित एक आदेश स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी ने जारी किया है. उन्होंने अपने आदेश में लिखा है कि 27.8.17 एवं 28.8.17 को स्थानीय समाचार पत्र ‘प्रभात खबर’ में एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर में विगत छह माह में 106 बच्चों की मृत्यु होने तथा विगत एक माह में 60 से अधिक बच्चों की मृत्यु होने की सूचना प्रकाशित हुई है. एमजीएम चिकित्सा अस्पताल जमशेदपुर में बच्चों की हुई मृत्यु के कारणों की जांच के लिए निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य सेवा की अध्यक्षता में त्रिसदस्यीय समिति का गठन किया जाता है. समिति के अध्यक्ष निदेशक प्रमुख डॉ सुमंत मिश्रा, सदस्य निदेशक चिकित्सा शिक्षा डॉ एएन मिश्र व उपनिदेशक कोल्हान प्रमंडल चाईबासा डॉ हिमांशु भूषण बरवार होंगे. समिति बच्चों की मृत्यु के कारणों की जांच कर 48 घंटे के अंदर जांच प्रतिवेदन उपलब्ध करायेगी.