27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : लोअर करमटोली महिला हत्याकांड का छह घंटे में पुलिस ने किया खुलासा

रांची : रांची पुलिस ने लोअर करमटोली थाना क्षेत्र में हुए हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने छह घंटे में सुलझा ली है. पुलिस ने हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके पास से 850 रुपये नकद, चांदी का दो जोड़ा पायल, रोल्ड-गोल्ड का हार, 119 रुपये के सिक्के, कान में पहननेवाले साधार टॉप्स बरामद […]

रांची : रांची पुलिस ने लोअर करमटोली थाना क्षेत्र में हुए हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने छह घंटे में सुलझा ली है. पुलिस ने हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके पास से 850 रुपये नकद, चांदी का दो जोड़ा पायल, रोल्ड-गोल्ड का हार, 119 रुपये के सिक्के, कान में पहननेवाले साधार टॉप्स बरामद हुए हैं.

पुलिस ने बताया कि महिला की हत्या लूटपाट के इरादे से की गयी थी. पुलिस ने बताया कि 28 अगस्त को थाना क्षेत्र में एक महिला की पत्थर से मार कर हत्या कर दी गयी थी. हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. पुलिस ने तत्काल सिटी डीएसपी के नेतृत्व में जांच दल का गठन किया.

इसे भी पढ़ें : संवेदनशील बनकर जनता की समस्याओं का समाधान करें अधिकारी : रघुवर दास

जांच दल ने गुप्त सूचना के आधार पर उसी दिन शाम को छापामारी कर लोअर बर्द्धमान कंपाउंड के पास से मुख्य अभियुक्त चंदन कच्छप उर्फ डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान चंदन ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. इसी दौरान उससे उपरोक्त चीजें बरामद हुई.

पुलिस ने बताया कि चंदन कच्छप का पुराना भी आपराधिक इतिहास है. उसके खिलाफ दो मामले दर्ज हैं. पुलिस के मुताबिक, उसके खिलाफ लालपुर में 6 अगस्त 2014 को भारतीय दंड विधान की धारा 302/34 के तहत कांड संख्या 209/14 दर्ज किया गया था. वहीं मई, 2017 में बरियातू थाना क्षेत्र के डीआइजी मैदान के पास एक डॉक्टर के घर से करीब एक लाख रुपये, दो मोबाइल फोन और सोने की चेन की चोरी करने का माैमला दर्ज है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें