24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिम्स ने मांगा 1100 मैनपावर विभाग ने कम करने को कहा

रांची : रिम्स की चिकित्सा व्यवस्था सुधारने के लिए अस्पताल प्रबंधन ने 1100 से ज्यादा मैनपावर की मांग करते हुए स्वास्थ्य विभाग के पास प्रस्ताव भेजा है. इसमें डॉक्टर, नर्स और पारा मेडिकल स्टाफ शामिल हैं. प्रस्ताव का मूल्यांकन करने के बाद विभाग ने रिम्स प्रबंधन से कहा है कि वह फर्स्ट फेज में कम […]

रांची : रिम्स की चिकित्सा व्यवस्था सुधारने के लिए अस्पताल प्रबंधन ने 1100 से ज्यादा मैनपावर की मांग करते हुए स्वास्थ्य विभाग के पास प्रस्ताव भेजा है. इसमें डॉक्टर, नर्स और पारा मेडिकल स्टाफ शामिल हैं. प्रस्ताव का मूल्यांकन करने के बाद विभाग ने रिम्स प्रबंधन से कहा है कि वह फर्स्ट फेज में कम से कम मैनपावर का प्रस्ताव भेजे, ताकि तत्काल विभागों को शुरू किया जा सके. दूसरे चरण में बाकी कर्मचारियों का प्रस्ताव दिया जाये. इससे नियुक्त प्रक्रिया में किसी प्रकार की समस्या नहीं आयेगी.

रिम्स प्रबंधन ने सुपर स्पेशयलिटी अस्पताल के लिए 198, सीटीवीएस के लिए 184, ट्रामा सेंटर के लिए करीब 500 और पारा मेडिकल स्टाफ के लिए 199 पद पर प्रस्ताव भेजा था. अब विभाग के सुझाव के ध्यानार्थ रिम्स प्रबंधन नये सिरे से प्रस्ताव तैयार कर रहा है. उम्मीद है कि एक-दो दिन में नया प्रस्ताव भेजा जायेगा. उम्मीद जतायी जा रही है कि रिम्स में मैनपावर की कमी दूर होने से चिकित्सीय सेवाओं में जो खामियां हैं, वे दुरुस्त हो जायेंगी. सूत्रों की मानें में, तो 226 नर्सों का रोस्टर क्लियरेंस होकर आ गया है.
नये सिरे से तैयार हो रहा नर्सों का ड्यूटी रोस्टर : रिम्स में नये सिरे से नर्सों का ड्यूटी रोस्टर तैयार किया जा रहा है. नर्सें फिलहाल सुबह, दोपहर और शाम में ड्यूटी करती हैं. काफी दिन एक ही पाली में ड्यूटी करती है, जिससे अन्य नर्सों में नाराजगी है. नये रोस्टर के मुताबिक इनकी ड्यूटी में बदलाव किया जायेगा. वार्डवार ड्यूटी रोस्टर तीन माह पूरा होने के बाद किया जायेगा.
मैनपावर की कमी दूर होने के बाद हम बेहतर चिकित्सा सेवा देने में सक्षम हो पायेंगे. विभाग को हमने प्रस्ताव दिया था, लेकिन वहां से फर्स्ट फेज में कम पदों को भेजने के लिए कहा गया है. अन्य रिक्तियां दूसरे चरण में की जायेगी. नया प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है.
डॉ बीएल शेरवाल, निदेशक रिम्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें