12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खान व भूतत्व विभाग ने रांची विवि के छात्रों का किया चयन, खनिज की खोज में सरकार की मदद करेंगे रांची विवि के 14 छात्र

रांची : झारखंड में खनिज की खोज में रांची विवि के छात्र झारखंड सरकार की मदद करेंगे. झारखंड के खान व भूतत्व विभाग ने इसके लिए रांची विवि स्नातकोत्तर भूगर्भशास्त्र विभाग के 14 छात्रों का चयन किया है. एक छात्र का चयन विनोबा भावे विवि, हजारीबाग से किया गया है. रांची विवि चयनित कुल 14 […]

रांची : झारखंड में खनिज की खोज में रांची विवि के छात्र झारखंड सरकार की मदद करेंगे. झारखंड के खान व भूतत्व विभाग ने इसके लिए रांची विवि स्नातकोत्तर भूगर्भशास्त्र विभाग के 14 छात्रों का चयन किया है. एक छात्र का चयन विनोबा भावे विवि, हजारीबाग से किया गया है. रांची विवि चयनित कुल 14 विद्यार्थियों में आठ छात्राएं हैं.

कुल 14 में नौ विद्यार्थी अनुसूचित जनजाति के हैं. विभाग द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि वर्ष 2017-18 के तहत इन छात्रों को विभाग द्वारा खनिज खोज के साथ-साथ प्रशिक्षण भी दिलाने का कार्य करेगा. चयनित विद्यार्थियों में रांची विवि से जूही लता समद, सपना खाखा, निलेश आनंद तिर्की, प्रीति कश्यप, शशिभूषण तिर्की, अभिलाषा टोप्पो, ममता कुमारी सिन्हा, रोशन खाखा, मेरीन अंजलि टोप्पो, अरुण कुमार हेंब्रम, गीता क्षेत्री, सिद्धार्थ सेनगुप्ता, नम्रता होरो, अनुज कुमार सिन्हा तथा विनोबा भावे विवि से अंकिम शर्मा शामिल हैं.

विद्यार्थियों के चयन किये जाने पर स्नातकोत्तर भूगर्भशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ एएम तिवारी ने उन्हें बधाई दी है. राज्य सरकार ने खोज व प्रशिक्षण के लिए विज्ञापन के माध्यम से राज्यभर के उम्मीदवारों से अावेदन आमंत्रित किये थे. इसके बाद ही इनका चयन अनुबंध के आधार पर किया गया है. इस एवज में सरकार द्वारा इन विद्यार्थियों को निश्चित मानदेय का भुगतान किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें