साथ ही सेविका को मानदेय के रूप में 20 हजार व सहायिका को 10 हजार का मानदेय दिया जाये, लेकिन सरकार इस पर कुछ कदम उठा नहीं रही है. उलटे कार्रवाई कर रही है.
इसके विरोध में आठ सितंबर को 10 हजार से अधिक आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका बिरसा चौक के समीप प्रदर्शन करेंगी. श्रीमती तिर्की ने कहा कि सेविका व सहायिका हटिया रेलवे स्टेशन के समीप इकट्ठा होंगी. वहां से आक्रोशपूर्ण रैली निकालते हुए बिरसा चौक पहुंचेंगी. यहां एक सभा की जायेगी. रैली के माध्यम से सरकार को अल्टीमेटम दिया जायेगा कि हमारी मांगों को लेकर गंभीर हों, नहीं तो सभी हड़ताल पर जाने को बाध्य होंगे. बैठक में मोर्चा की अध्यक्ष देवंती देवी, उप महासचिव रेखा मंडल, कर्मचारी महासंघ के महामंत्री अशोक सिंह आदि उपस्थित थे.