रांचीः सदर थाना की पुलिस ने कार चोरी कर बेचने वाले गिरोह में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में हरमू निवासी लव कुमार और लोहरदगा के सेन्हा थाना क्षेत्र निवासी अफरोज अंसारी शामिल हैं. इनके पास से पुलिस ने एक इंडिगो कार बरामद की है. लव कुमार की गिरफ्तारी गया से, जबकि अफरोज की गिरफ्तारी लोहरदगा से हुई है.
सदर डीएसपी सत्यवीर सिंह के अनुसार कार की चोरी पिछले 29 मार्च को जुमार पुल के समीप से हुई थी. गया से शैलेश शर्मा कार लेकर कुश कुमार के साथ रांची आ रहा था. जुमार पुल के समीप शैलेश शर्मा शौच के लिए चला गया. इसी बीच मौके का फायदा उठाते हुए लव कुमार अपने जुड़वा भाई कुश के साथ मिल कर कार की चोरी करफरार हो गये थे. बाद में कार लव कुमार ने अफरोज अंसारी से 20 हजार में बेच दी थी. बकाया 1.20 लाख रुपये पेपर देने पर भुगतान किया जाना था. सदर डीएसपी के अनुसार गिरोह में कुछ अन्य सदस्य भी शामिल हैं. पूछताछ में अपराधियों ने कई खुलासे किये हैं.
परिजन भी हैं दोनों से परेशान
डीएसपी के अनुसार दोनों भाइयों के कारनामे से उनके पिता त्रस्त हैं. पिता ने दोनों को घर से निकाल देने का थाने में आवेदन भी दे रखा है.
बहन की शादी के गहने ले उड़े थे
डीएसपी ने बताया कि पिछले वर्ष लव कुमार की बहन की शादी होनी थी. इसके लिए चार लाख रुपये के जेवरात परिजनों ने खरीदे थे. लव और कुश ने मिल कर 11 मई, 2013 को घर से जेवरात की चोरी की थी. बाद में बेच दिया था. डीएसपी के अनुसार दोनों भाई शातिर चोर हैं. उसके परिजन भी दोनों से परेशान हैं. डीएसपी के अनुसार जेवर चोरी की घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी थी.