प्रशिक्षण केंद्र में 30 महिलाअों को छह माह का सिलाई व कटिंग का प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण लेनेवाली महिलाअों को 1500 रुपये का मासिक स्टाइपेंड भी दिया जायेगा.
संजय सेठ ने कहा कि यहां प्रशिक्षण लेनेवाली आदिवासी समुदाय की महिलाएं हैं. प्रशिक्षण से उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा. प्रशिक्षण पूरा करने के बाद वे स्वरोजगार से जुड़ पायेंगी. प्रशिक्षण के बाद उन्हें सर्टिफिकेट भी दिया जायेगा अौर 20 प्रतिशत मार्जिन मनी पर सिलाई मशीन उपलब्ध करायी जायेगी. महिलाअों को बोर्ड रोजगार भी प्रदान करेगा. संजय सेठ ने कहा कि आनेवाले समय में वस्त्र उद्योग से संबंधित कई इंडस्ट्री लगेंगी, उनमें रोजगार के लिए असीम संभावनाएं होंगी. महिलाअों को अोल, कटहल आदि के अचार अौर पापड़ बनाने का भी प्रशिक्षण दिया जायेगा. बोर्ड उनसे उत्पादित वस्तुअों को खरीदेगा अौर बाजार में उपलब्ध करायेगा. आनेवाले समय में सीताडीह, सेवा भारती जोन्हा, वनवासी कल्याण केंद्र नामकुम में भी चरखा केंद्र खोले जायेंगे. मौके पर पार्षद अशोक यादव, अमित नायक आदि थे.