जानकारी के अनुसार मांडर पुलिस ने रविवार की सुबह पशु तस्करी के आरोप में मुरूमगढ़ा के निकट से इटकी के तरगड़ी निवासी मुश्ताक खान को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. इसके बाद किसी ने अफवाह फैला दी कि पुलिस ने मुश्ताक की जमकर पिटाई की है. इससे इलाके के लोग उग्र हो गये व इसके विरोध में गोलबंद होकर दिन के करीब 10 बजे टांगरबसली मोड़ में एकत्र होने के बाद जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए मांडर थाना के समक्ष पहुंचे.
थाना के मुख्य गेट को जाम कर दिया. इस दौरान पुलिस व अन्य लोगों द्वारा उन्हें समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन वे किसी की सुनने को तैयार नहीं थे. अविलंब हिरासत में लिये गये मुश्ताक खान को छोड़ने की मांग कर रहे थे. बाद में इटकी के पूर्व जिप सदस्य मसूद आलम व मौलाना मनीर सहित अन्य लोग मांडर थाना पहुंचे. थाना प्रभारी राम नारायण सिंह से वार्ता की. वार्ता के बाद मुश्ताक खान को थाना से छोड़ दिया गया.