13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तैयारी दुर्गा पूजा की : रथ पर सवार होंगी मां भवानी

श्री दुर्गा पूजा समिति व रावण दहन समिति अरगोड़ा तैयारी रांची : श्री दुर्गा पूजा समिति व रावण दहन समिति अरगोड़ा की ओर से भव्य तरीके से दुर्गा पूजा का आयोजन किया जायेगा. यहां एक भव्य महल में रथ का प्रारूप दिखेगा. इसी रथ पर मां दुर्गा विराजमान दिखेंगी. रथ पर सारथी का दृश्य दिखाया […]

श्री दुर्गा पूजा समिति व रावण दहन समिति अरगोड़ा तैयारी
रांची : श्री दुर्गा पूजा समिति व रावण दहन समिति अरगोड़ा की ओर से भव्य तरीके से दुर्गा पूजा का आयोजन किया जायेगा. यहां एक भव्य महल में रथ का प्रारूप दिखेगा. इसी रथ पर मां दुर्गा विराजमान दिखेंगी. रथ पर सारथी का दृश्य दिखाया जायेगा. पंडाल को दूर से देखने पर ऐसा प्रतीत होगा कि रथ चल रहा है और उसके अंदर मां भवानी विराजमान हैं. मां की प्रतिमा के पीछे बादल का स्वरूप बनाया जायेगा. साथ ही पंडाल में थर्मोकोल सहित अन्य सामग्री से आंतरिक सज्जा की जायेगी. बिजली के झूमर आदि लगाए जाएंगे. अरगोड़ा चौक के समीप से पूजा पंडाल तक बिजली के बड़े-बड़े गेट लगाये जायेंगे. सीसीटीवी कैमरे लगेंगे.
पंडाल पर खर्च होंगे 10 लाख रुपये
पूजा पंडाल 50 फीट ऊंचा 60 फीट चौड़ा है़ चौड़ाई 40 मीटर है़ पंडाल निर्माण पर 10 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे़ इसके अलावा 13 फीट ऊंची मां की प्रतिमा स्थापित की जायेगी़ इसमें एक लाख रुपये खर्च होंगे़ लाइट पर तीन लाख रुपये खर्च होंगे़ प्रसाद आदि का बजट दो लाख रुपये है़ नवमी को खिचड़ी का महाभोग का भी वितरण किया जाएगा़ पंडाल के समीप स्थित देवी मंडप में इस दिन काफी संख्या में लोग बकरे की बलि देने के लिए आते हैं.
यह है कमेटी : अध्यक्ष भोला साहू, सचिव अजीत साहू, काेषाध्यक्ष शिव नंदन प्रसाद और महासचिव शंकर प्रसाद.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें