उपायुक्त मनोज कुमार के निर्देश पर जिला परिवहन पदाधिकारी नागेंद्र पासवान (डीटीअो) ने उक्त निर्देश जारी किया. श्री पासवान ने बताया कि प्रशासन के इस कदम का उद्देश्य सड़क सुरक्षा को मजबूत करना है.
आये दिन विद्यार्थियों के बीच बिना ड्राइविंग लाइसेंस के ही वाहन चलाने, सड़क पर यातायात के संकेतों का पालन नहीं करने व तेज गति से वाहन चलाने जैसी घटनाएं होती हैं. इसे देखते हुए प्राथमिकता के ताैर पर विद्यार्थियों को जागरूक करने का निर्णय लिया गया. आम नागरिकों को भी सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जायेगा़ सभी सिनेमाघरों में शो प्रारंभ होने से पहले सड़क सुरक्षा पर बना स्लॉट दिखलाना अनिवार्य किया गया है.