रांची: एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने शनिवार की रात अपने आवासीय कार्यालय में बैठक की. बकरीद के दौरान रांची जिला में विधि-व्यवस्था की समस्या न हो, समस्या होने पर पुलिस मामले में तुरंत कार्रवाई कर सके इस पर विचार-विमर्श किया गया. एसएसपी ने निर्देश दिया कि बकरीद के दौरान किसी ने भी उत्पात मचाया, तो उस […]
रांची: एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने शनिवार की रात अपने आवासीय कार्यालय में बैठक की. बकरीद के दौरान रांची जिला में विधि-व्यवस्था की समस्या न हो, समस्या होने पर पुलिस मामले में तुरंत कार्रवाई कर सके इस पर विचार-विमर्श किया गया. एसएसपी ने निर्देश दिया कि बकरीद के दौरान किसी ने भी उत्पात मचाया, तो उस पर सीसीए लगायें. उत्पातियों को चिह्नित कर धारा 107 के तहत कार्रवाई करें.
बैठक में ग्रामीण एसपी राजकुमार लकड़ा, सिटी एसपी अमन कुमार के अलावा रांची जिले के सभी डीएसपी और थाना प्रभारी मौजूद थे. एसएसपी ने थाना प्रभारी को चेतावनी देते हुए कहा कि पर्व के दौरान इलाके से प्रतिबंधित मांस से जुड़े किसी पशु की ट्रांसपोर्टिंग न हो. शांति बनाये रखने के लिए थाना क्षेत्र में पीस कमेटी की बैठक हो. संवेदनशील इलाके में विशेष रूप से निगरानी रखी जाये. थाना क्षेत्र में चार स्तरीय गश्ती की व्यवस्था हो. धार्मिक स्थल के अासपास सीसीटीवी लगाने की व्यवस्था की जाये.
इसके साथ ही संवेदनशील थाना क्षेत्र में 31 अगस्त और एक सितंबर को फ्लैग मार्च करने का भी निर्देश दिया गया है. बैठक में शामिल थाना प्रभारी को यह भी निर्देश दिया गया कि कोर्ट से प्राप्त होने वाले सम्मन और वारंट और वे तत्काल निष्पादित करायें. राजधानी या आसपास के इलाके में विधि-व्यवस्था की कोई समस्या न हो, इसकी मॉनिटरिंग करने की जिम्मेवारी ग्रामीण एसपी और सिटी एसपी को सौंपी गयी है.
सीएस ने की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा
बकरीद को लेकर मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने शनिवार को पुलिस विभाग के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की. सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने की तैयारी की समीक्षा की. इस दौरान मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि पर्व के दौरान राज्य भर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जायें. श्रीमती वर्मा ने कहा है कि सुरक्षा में चूक करने वाले जिला प्रशासन व पुलिस के पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. बैठक के बाद शाम में पुलिस मुख्यालय ने सुरक्षा को लेकर सभी जिलों में अलर्ट जारी किया.