उन्होंने इस संदर्भ में मैनेजर को और दिशा-निर्देश दिया है. वहीं चिमनी व नल सहित अन्य उपकरण को ठीक करने के लिए कहा गया है, ताकि यात्रियों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो. इधर, इस ट्रेन में सफर करनेवाले यात्रियों से उनकी प्रतिक्रिया जानने के लिए सीआइ सहित अन्य को फीडबैक फाॅर्म भी दिया गया है, ताकि उनकी प्रतिक्रिया से व्यवस्था को और दुरुस्त करने में कुछ मदद मिल सके.
Advertisement
राजधानी एक्सप्रेस की पैंट्री कार का निरीक्षण
रांची: रांची-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस की पैंट्री कार का निरीक्षण शनिवार को रांची रेलवे स्टेशन में किया गया. वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक नीरज कुमार ने निरीक्षण किया. उन्होंने ट्रेन में साफ-सफाई से लेकर दाल व पराठा की क्वालिटी की जांच की. जांच के क्रम में पाया गया कि पहले से इसमें काफी सुधार हुआ है. […]
रांची: रांची-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस की पैंट्री कार का निरीक्षण शनिवार को रांची रेलवे स्टेशन में किया गया. वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक नीरज कुमार ने निरीक्षण किया. उन्होंने ट्रेन में साफ-सफाई से लेकर दाल व पराठा की क्वालिटी की जांच की. जांच के क्रम में पाया गया कि पहले से इसमें काफी सुधार हुआ है.
रेलवे ने पुराने टिकट जलाये
रेलवे की अोर से रांची रेलवे स्टेशन के समीप 20 साल पुराने टिकटों को जलाया गया. इनकी संख्या तीन लाख 46 हजार 794 है. इनका मूल्य पांच करोड़ 19 लाख रुपये बताया गया. इसे एसीएम श्री सामंता, सीआइ दिनेश सिंह सहित अन्य की देखरेख में जलाया गया. इन टिकटों का कोई उपयोग नहीं रह गया था. समय-समय पर रेलवे की अोर से ऐसे टिकट नष्ट किये जाते हैं.
संबलपुर-हटिया-जम्मूतवी एक्सप्रेस आज रद्द रहेगी
पंजाब व हरियाणा में आगजनी की घटना के कारण 27 अगस्त यानी रविवार को संबलपुर से खुलनेवाली संबलपुर-हटिया-जम्मूतवी एक्सप्रेस रविवार को रद्द रहेगी . इस संबंध में रेलवे की अोर से सूचना जारी कर दी गयी है, ताकि यात्रियों को टिकट रद्द कराने में कोई परेशानी न हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement