रांची : राज्य के हाइस्कूल में 17,572 शिक्षकों की नियुक्ति के लिए परीक्षा लेने की तैयारी शुरू हो गयी है. इन पदों के लिए 1.70 लाख आवेदन जमा हुआ है. झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग ने परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारण को लेकर सभी जिला के उपायुक्त को पत्र लिखा है. परीक्षा नवंबर लेने की तैयारी चल रही है. उपायुक्त से केंद्र निर्धारण के साथ-साथ परीक्षा को लेकर जिला में नोडल पदाधिकारी भी बनाने को कहा गया है. नोडल पदाधिकारी की विस्तृत जानकारी आयोग को देने को कहा गया है.
इसमें 13,478 पदों पर सीधी नियुक्ति की जायेगी, जबकि 4,386 पद प्राथमिक व मध्य विद्यालय के शिक्षकों के लिए आरक्षित हैं. हाइस्कूल के साथ-साथ स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने प्लस टू उच्च विद्यालय व मॉडल हाइस्कूल में भी शिक्षकों की नियुक्ति के लिए अधियाचना कार्मिक विभाग को भेज दिया है. प्लस टू उच्च विद्यालय में 3080 शिक्षकों की नियुक्ति का प्रस्ताव कार्मिक विभाग ने झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग को भेज दिया है.
प्लस टू उच्च विद्यालय में 11 विषय में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया सितंबर में शुरू होने की संभावना है. मॉडल स्कूल में भी इस वर्ष स्थायी शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. राज्य के 203 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में भी स्थायी शिक्षकों की नियुक्ति करने की तैयारी चल रही है. राज्य गठन के बाद पहली बार हाइस्कूल व प्लस टू विद्यालयों में इतनी अधिक संख्या में शिक्षकों की नियुक्ति हो रही है.
500 अंकों की होगी परीक्षा
परीक्षा 500 अंकों की होगी. प्रश्न पत्र एक में सामान्य ज्ञान एवं हिंदी भाषा की परीक्षा 200 अंकों की एवं द्वितीय पत्र में जिस विषय की नियुक्ति होनी है, उसकी परीक्षा 300 अंकों की होगी. प्रश्न पत्र एक में कुल प्रश्न 200 प्रश्न होंगे, जिसमें 100 प्रश्न सामान्य ज्ञान व 100 हिंदी के प्रश्न रहेंगे. प्रश्न पत्र एक में 33 फीसदी अंक लाना अनिवार्य है. प्रश्न पत्र एक में 33 फीसदी अंक नहीं लाने वाले अभ्यर्थी के दूसरे पत्र की जांच नहीं की जायेगी. दूसरे पत्र में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी के लिए 50 फीसदी व अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए 45 फीसदी अंक लाना अनिवार्य है. अभ्यर्थी निर्धारित या इससे अधिक अंक लाने पर ही मेरिट लिस्ट में आ सकेंगे.
गणित-भौतिकी में सबसे अधिक पद
प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों के लिए आरक्षित कुल 4,386 पद में से सबसे अधिक 472 पद गणित/भौतिकी विषय में हैं. जीव विज्ञान/ रसायन में 470, हिंदी में 422, इतिहास/ नागरिक में 456, अंगरेजी में 409, शारीरिक शिक्षा में 410, संस्कृत में 372, भूगोल में 395, अर्थशास्त्र में 371, गृह विज्ञान व वाणिज्य विषय में 122-122 शिक्षकों के पद हैं. इसके अलावा उर्दू, उड़िया, बांग्ला, फारसी, अरेबिक, नागपुरी, पंच परगनिया, कुरमाली, मुंडारी, उरांव, खड़िया, कुड़ूख, हो, संताली, संगीत विषय में भी प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों के लिए पद आरक्षित हैं.
नवंबर में परीक्षा लेने की आयोग कर रहा तैयारी
जिलावार शिक्षकों के रिक्त पद
जिला पद
रांची 1013
खूंटी 387
गुमला 696
सिमडेगा 427
लोहरदगा 333
पू सिंहभूम 972
प सिंहभूम 1187
सरायकेला 709
लातेहार 573
गढ़वा 868
पलामू 1452
चतरा 836
जिला पद
हजारीबाग 711
रामगढ़ 600
कोडरमा 404
बोकारो 677
गिरिडीह 1558
धनबाद 1046
दुमका 959
जामताड़ा 539
पाकुड़ 486
साहेबगंज 589
गोड्डा 971
देवघर 791