21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्लाई ओवर निर्माण के दौरान बंद रहेगा कोकर-बहू बाजार मार्ग

रांची : कांटाटोली फ्लाई ओवर निर्माण के दौरान ट्रैफिक रूट बदल दिया जायेगा. इसके लिए निर्माण कंपनी जुडको ने एक व्यवस्थित ट्रैफिक प्लान तैयार किया है. यह प्लान रांची यातायात पुलिस को सौंपा जा चुका है, जिसका ट्रायल 26 अगस्त को किया जायेगा. परीक्षण के दौरान नयी व्यवस्था में आनेवाली खामियों को भी चिह्नित किया […]

रांची : कांटाटोली फ्लाई ओवर निर्माण के दौरान ट्रैफिक रूट बदल दिया जायेगा. इसके लिए निर्माण कंपनी जुडको ने एक व्यवस्थित ट्रैफिक प्लान तैयार किया है. यह प्लान रांची यातायात पुलिस को सौंपा जा चुका है, जिसका ट्रायल 26 अगस्त को किया जायेगा. परीक्षण के दौरान नयी व्यवस्था में आनेवाली खामियों को भी चिह्नित किया जायेगा, ताकि उन्हें दूर किया जा सके.
गौरतलब है कि प्रस्तावित फ्लाई ओवर को लेकर कांटाटोली से बहूबाजार तक की सड़क के किनारे मापी का काम पूरा हो चुका है. वहीं, से अतिक्रमण हटाने का काम शिलान्यास के बाद शुरू हो जायेगा. 23 अगस्त को ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह ने अपनी टीम और जुडको के अधिकारियों के साथ कांटाटोली से लेकर बहूबाजार तक की सड़क का निरीक्षण भी किया था.

इस दौरान ट्रैफिक एसपी ने कहा था कि जब फ्लाई ओवर का निर्माण शुरू होगा, तो प्रस्तावित ट्रैफिक रूट को लागू कर दिया जायेगा. हालांकि, इस नये रूट से आमलोगों को तकलीफ तो होगी, लेकिन बेहतर यातायात व्यवस्था के लिए शहरवासियों को थोड़ा त्याग तो करना ही पड़ेगा. ट्रैफिक प्लान के परीक्षण के दौरान जुडको की तरफ से तैयार किये गये साइन बोर्ड जगह-जगह लगाये जायेंगे. इससे वाहन चालकों को सही रूट पर चलने के लिए जागरूक किया जायेगा.

क्या होगा रूट मैप
पुरुलिया रोड से लालपुर रोड : इस रोड में सभी छोटे वाहन सीधे जायेंगे, दायें-बायें मुड़ने नहीं दिया जायेगा.
बूटी मोड़ से बहू बाजार : बूटी मोड़ से बहू बाजार जानेवाले वाहन कोकर चौक, लालपुर चौक, प्लाजा चौक, कर्बला चौक हाेते हुए बहू बाजार जायेंगे.
बूटी मोड़ से डंगरा टोली : कोकर चौक, लालपुर चौक से डंगरा टोली.
बहू बाजार से बूटी मोड़ : चर्च रोड, कर्बला चौक, प्लाजा चौक, लालपुर चौक, कोकर चौक व बूटी मोड़.
बूटी मोड़ से नामकुम : खेलगांव जंक्शन से टाटीसिलवे हाेते हुए नामकुम.
बहू बाजार से नामकुम : चर्च रोड, कर्बला चौक, उर्सुलाइन कॉनवेंट जंक्शन, डंगरा टोली (पुरुलिया रोड) से नामकुम़
बहू बाजार से लालपुर: बहू बाजार से चर्च रोड, कर्बला चौक, प्लाजा चौक से लालपुर चौक तक छोटे वाहन आ सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें