17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घूस लेते पकड़ाये सहायक प्रबंधक

उरीमारी (रामगढ़) : सीसीएल बरका-सयाल अंतर्गत सयाल परियोजना के सहायक कार्मिक प्रबंधन राजेश कैमी को सीबीआइ (एसीबी)की रांची टीम ने गुरुवार को छह हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ पकड़ा. आठ सदस्यीय सीबीआइ टीम ने राजेश कैमी को उनके सेंट्रल सौंदा स्थित आवास पर तब पकड़ा, जब वे घूस की राशि ले रहे थे. बताया गया […]

उरीमारी (रामगढ़) : सीसीएल बरका-सयाल अंतर्गत सयाल परियोजना के सहायक कार्मिक प्रबंधन राजेश कैमी को सीबीआइ (एसीबी)की रांची टीम ने गुरुवार को छह हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ पकड़ा. आठ सदस्यीय सीबीआइ टीम ने राजेश कैमी को उनके सेंट्रल सौंदा स्थित आवास पर तब पकड़ा, जब वे घूस की राशि ले रहे थे.

बताया गया कि सयाल 10 नंबर भूमिगत खदान में कार्यरत अजय पासवान के निधन के बाद उसकी पत्नी को नौकरी मिली थी. वहीं, मृत्यु के पश्चात मिलनेवाली राशि पत्नी व भाई विजय पासवान के बीच समझौते के तहत बंटा था. इसी से संबंधित ग्रेच्यूटी व एलसीएस का चेक विजय पासवान को दिलाने के नाम पर राजेश कैमी ने विजय से 50 हजार रुपये बतौर घूस मांगा था. विजय ने इसकी सूचना रांची स्थित सीबीआइ को दी.

जिसके बाद केमिकल लगे रुपये देकर विजय को राजेश कैमी के घर भेजा गया. जैसे ही घर पर विजय के हाथ से राजेश कैमी ने घूस का छह हजार रुपया लिया, टीम ने उन्हें दबोच लिया. इस दौरान राजेश के घर की तलाशी भी ली गयी. इसके उपरांत राजेश को लेकर सीबीआइ की टीम सयाल रेस्ट हाउस पहुंची. जहां सीसीएल के अन्य अधिकारियों के समक्ष उससे पूछताछ की. पूछताछ के बाद सीबीआइ टीम राजेश को अपने साथ रांची ले गयी.
तीन अलग-अलग जगह से चार गिरफ्तार
जमशेदपुर » मेडिकल ऑफिसर रिश्वत लेते गिरफ्तार
नीमडीह स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार शाम भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने छापेमारी कर मेडिकल ऑफिसर ज्योति स्नेहलता और स्वास्थ्य केंद्र के हेड क्लर्क अनिल कुमार मुखी को घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया. उनके पास से घूस के 40 हजार रुपये भी बरामद कर लिये गये हैं. दोनों को सोनारी स्थित कार्यालय लाकर एसीबी पूछताछ कर रही है. एएनएम नर्स सुप्रीति रानी मजुमदार से सेवानिवृत्ति की बेनीफिट राशि पास करने के एवज में स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी ज्योति स्नेहलता हेड क्लर्क अनिल मुखी के माध्यम से 40 हजार रुपये घूस मांगा था. जिसकी शिकायत एएनएम नर्स सुप्रीति रानी मजुमदार ने एसीबी से की थी.
चौपारण » पंचायत सेवक गिरफ्तार
दैहर प्रखंड के पंचायत सेवक चिंतामणि राम को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने पांच हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया. पंचायत सेवक चिंतामणि राम ने संवेदक बासुदेव दांगी से बिल पास कराने के एवज में 10 हजार रुपये की मांग की थी. इसकी शिकायत संवेदक ने एसीबी से की. डीएसपी प्राण रंजन ने गुरुवार को कंप्यूटर रूम में संवेदक बासुदेव से घूस लेते पंचायत सेवक को पकड़ा. पंचायत सेवक कटकमदाग प्रखंड के हाथामेडी गांव का रहनेवाला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें