इनमें से चयनित प्रतिभागी ही विवि स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेंगे. इसके अलावा रांची विवि में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. इनमें पीजी टीआरएल विभाग में जनजातीय व क्षेत्रीय नृत्य महोत्सव (विचार गोष्ठी सह प्रदर्शन) का आयोजन 24 व 25 नवंबर को होगा. इसी प्रकार अंतर कॉलेज तीन दिवसीय युवा महोत्सव नौ से 11 दिसंबर तक रांची वीमेंस कॉलेज में होगा. 10 दिवसीय नाट्य कार्यशाला सह प्रस्तुति 13 से 22 जनवरी 2018 तक संत जेवियर्स कॉलेज में होगा.
सुगम/शास्त्रीय संगीत संध्या जनवरी में रांची कॉलेज में होगा. शाम-ए-गजल का आयोजन जनवरी में ही मारवाड़ी कॉलेज में होगा. जनजातीय वाद्य संगीत कार्यशाला सह प्रस्तुति जनवरी में ही जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा विभाग में होगा, जबकि तीन दिवसीय वाचन कार्यशाला निर्मला/डोरंडा कॉलेज में जनवरी माह में ही होगी. बैठक में वित्त परामर्शी सुविमल मुखोपाध्याय, प्रॉक्टर डॉ दिवाकर मिंज, डीएसडब्ल्यू डॉ पीके वर्मा, सीसीडीसी डॉ लाल गिरिजा शंकर नाथ शाहदेव, एचआरडीसी निदेशक डॉ अशोक कुमार चौधरी, वित्त पदाधिकारी डॉ केके वर्मा, डॉ एएन अोझा, डॉ यूसी मेहता, सिस्टर ज्योति, डॉ नमिता सिंह, डॉ हरि उरांव, डॉ पीके झा, निफ्ट निदेशक डॉ पीपी चट्टोपाध्याय, उप कुलसचिव एसएस अख्तर आदि उपस्थित थे.