23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉटेज के लिए “250 लिये जाते हैं मरीजों से, पर सुविधाएं नदारद

रांची : राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में समस्याओं का अंत होता नहीं दिख रहा. यहां कॉटेज में भर्ती होनेवाले मरीजों से प्रतिदिन के हिसाब से 250 रुपये वसूले जाते हैं, लेकिन सुविधा के नाम पर उन्हें कुछ भी नहीं मिलता है. कॉटेज के कमरों तक जानेवाले कॉरिडाेर की छत और दीवारें जर्जर हैं. […]

रांची : राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में समस्याओं का अंत होता नहीं दिख रहा. यहां कॉटेज में भर्ती होनेवाले मरीजों से प्रतिदिन के हिसाब से 250 रुपये वसूले जाते हैं, लेकिन सुविधा के नाम पर उन्हें कुछ भी नहीं मिलता है. कॉटेज के कमरों तक जानेवाले कॉरिडाेर की छत और दीवारें जर्जर हैं. दीवार कब मरीज व परिजनों पर गिर जाये यह किसी को पता नहीं है. इसके बावजूद मरीजों की मांग पर प्रबंधन कॉटेज का आवंटन करता है.
कॉटेज के कमरों की भी हालत बेहतर नहीं है. मरीजों के बेड के ठीक ऊपर फॉलसीलिंग से और सामने की दीवार से प्लास्टर टूट कर गिर रही या गिरने की अवस्था में है. अनहोनी के डर से मरीज अपने बेड को पंखे के नीचे से हटा देते हैं. मरीज व परिजनों के अलावा डॉक्टर व नर्स को भी कॉरिडोर व मरीजों के कमरा में जाने से डर लगता है. कॉटेज में वीआइपी मरीजों के लिए दो कमरे (कमरा संख्या 13 व 14) वीअाइपी मरीजों के लिए खाली रखे जाते हैं. केवल इन्हीं दोनों कमरों की हालत ठीकठाक दिख रही है.
मीडिया को अब डीन व अधीक्षक देंगे जानकारी
रांची. स्वास्थ्य मंत्री के आदेश पर रिम्स से संबंधित मीडिया को जानकारी देने के लिए अधीक्षक व डीन को नियुक्त किया गया है. शैक्षणिक व छात्राें से संबंधित जानकारी डीन डॉ आरके श्रीवास्तव देंगे. जबकि अस्पताल व मरीज से संबंधित जानकारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ एसके चौधरी देंगे. इसके लिए प्रत्येक कार्य दिवस में दोपहर 12.30 बजे का समय निर्धारित किया गया है.
मेंटेनेंस तो जरूरी है. हर छह माह में अस्पताल में रंगरोगन होना चाहिए, लेकिन अस्पताल में चार साल से काम नहीं हुआ हैं. मंत्री, सचिव व निदेशक के सामने ये सारी बातें रखी गयी है. पीडब्ल्यूडी काे भी सूचना दी गया है.
डॉ एसके चौधरी, अधीक्षक रिम्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें