रांची नगर निगम को 53 वार्ड में बांटा गया है. बुंडू नगर पंचायत को 13 वार्डों में विभाजित किया गया है. रांची नगर निगम में हरेक वार्ड की जनसंख्या 19 से 21 हजार के बीच होगी. वहीं, बुंडू नगर पंचायत में प्रत्येक वार्ड में 1540 से 1701 के बीच जनसंख्या पर परिसीमन किया जा रहा है. रांची नगर निगम की जनसंख्या 10,73,427 है. बुंडू नगर पंचायत की जनसंख्या 21,054 है.
बुधवार को नगर निगम के कर्मचारी देर रात तक एक-एक वार्ड का नक्शे के साथ मिलान करते रहे. इसी परिसीमन के अनुसार, अगले साल रांची नगर निगम का चुनाव कराया जायेगा. ड्राफ्ट जारी करने के बाद एक माह तक लोगों से आपत्ति मांगी जायेगी. आपत्तियों पर विचार करने के बाद अंतिम सूची जारी की जायेगी. उपायुक्त मनोज कुमार के अनुसार, राज्य निर्वाचन आयोग ने परिसीमन करने का निर्णय लिया है. नगर निगम में अब 55 के बजाय 53 वार्ड होंगे. जानकारी के अनुसार, फिलहाल जो ड्राफ्ट तैयार किया गया है, उसमें बदलाव भी होगा. किसी में कुछ इलाके कटेंगे, तो किसी में जुड़ेंगे.