28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आय बढ़ाने के लिए किसानों को उत्पादकता बढ़ानी होगी : वीसी

रांची : राज्य में वर्ष 2022 तक किसानों की आय दुगुनी करने के लक्ष्य की पूर्ति के लिए गठित झारखंड राज्य समन्वय समिति की तीसरी बैठक बुधवार को बिरसा कृषि विवि में हुई. विवि के कुलपति डॉ पी कौशल की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में विशेषज्ञों ने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने के […]

रांची : राज्य में वर्ष 2022 तक किसानों की आय दुगुनी करने के लक्ष्य की पूर्ति के लिए गठित झारखंड राज्य समन्वय समिति की तीसरी बैठक बुधवार को बिरसा कृषि विवि में हुई. विवि के कुलपति डॉ पी कौशल की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में विशेषज्ञों ने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए उत्पादकता बढानी होगी.
उत्पादन लागत में कमी लानी होगी. झारखंड की परिस्थिति के अनुरूप फसलों को बढ़ावा देना होगा. पंचायत स्तर पर कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों में तकनीकी प्रशिक्षण सुविधा उपलब्ध करानी होगी तथा प्रोसेसिंग, भंडारण, संरक्षित खेती, यंत्रीकरण, सिंचाई सुविधा का विकास, पैकेजिंग एवं खुदरा बिक्री केंद्रों का विकास एवं विस्तार करना होगा.

किसानों की आय दुगुनी करने के लिए वर्ष 2020-21 तक फलों के क्षेत्र में 25%, वर्षाश्रित बागवानी के क्षेत्र में 27%, मसालों के क्षेत्र में 70%, पुष्पोत्पादन के क्षेत्र में 106%, पौधशाला, टिशु कल्चर इकाई व जैव नियंत्रण प्रयोगशला की संख्या में 500%, सब्जी बीज उत्पादन के क्षेत्र में 300% तथा जैविक कृषि के क्षेत्र में 176% वृद्धि का लक्ष्य रखा गया. बैठक में डॉ केके शर्मा, डॉ आरके योगी, डॉ टीआर शर्मा, राजीव कुमार, डॉ एके सिंह, डॉ विकास दास, डॉ मान सिंह, डॉ एके सिंह, वीरेंद्र भल्ला, डॉ सैकत सामंता, डॉ राम सिंह, डॉ प्रभात कुमार पांडेय तथा डॉ डीएन सिंह उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें