Advertisement
आदिवासी युवा व्यवसाय के क्षेत्र में आगे आयें, मदद करेंगे : खेलाराम
रांची: रांची जिला के आदिवासी युवाओं को व्यापार से जोड़ने व भारत सरकार के उपक्रमों में हो रही खरीद व सेवा क्षेत्र में आदिवासी युवाओं को बढ़ावा देने की पहल ट्राइबल इंडियन चैंबर आॅफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, जमशेदपुर ने की है. अध्यक्ष खेलाराम मुर्मू, महासचिव बसंत मुर्मू, उपाध्यक्ष चंचल लकड़ा व सचिव रोशन हेमरोम ने […]
रांची: रांची जिला के आदिवासी युवाओं को व्यापार से जोड़ने व भारत सरकार के उपक्रमों में हो रही खरीद व सेवा क्षेत्र में आदिवासी युवाओं को बढ़ावा देने की पहल ट्राइबल इंडियन चैंबर आॅफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, जमशेदपुर ने की है. अध्यक्ष खेलाराम मुर्मू, महासचिव बसंत मुर्मू, उपाध्यक्ष चंचल लकड़ा व सचिव रोशन हेमरोम ने होटल संगम गार्डेन, मोरहाबादी में इससे जुड़ी जानकारियां दी़.
उन्होंने कहा कि एमएसएमई (माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम इंटरप्राइज) का नियम है कि भारत सरकार अपनी 20 फीसदी खरीदारी एमएसएमई से करेगी, जिसमें 20 प्रतिशत हिस्सेदारी (कुल खरीदारी का चार प्रतिशत) एसटी, एससी उद्यमियों का होगा. एमएसएमई की सूची में 358 उत्पादन हैं, जिसमें भारत सरकार उत्पादक से शत-प्रतिशत खरीदारी करेगी. ट्राइबल चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा नये आदिवासी उद्यमियों को व्यापार में उतरने में मदद दी जायेगी. पेपर वर्क व ट्रेनिंग से लेकर कंपनी वेंडर बनने तक हर काम में मदद देंगे. 31 अगस्त को संगम गार्डेन में एमएसएमई द्वारा वेंडर डेवलपमेंट कार्यक्रम चलाया जायेगा़.
मौके पर ट्राइबल इंडियन चैंबर आॅफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की रांची शाखा का भी गठन किया गया, जिसमें जयंत कुमार टोप्पो अध्यक्ष, मोती कच्छप व पारस लकड़ा उपाध्यक्ष, मॉरिस टेटे महासचिव, पवन तर्की सचिव, एतवा टोप्पो व अमन जॉन सोरेन संयुक्त सचिव, मुन्ना टोप्पो कोषाध्यक्ष व विनोद जॉन कुजूर सह कोषाध्यक्ष चुने गये. कार्यकारिणी सदस्यों में आशीष रंजन उरांव, निरंजना हेरेंज टोप्पो, गीता लकड़ा, शशि प्रधान, कोमलिना तिर्की, कुंवारी पुतुल तिर्की, संजय खलखो, मनोज उरांव, चंदन पाहन, प्रदीप मुंडा, हेमंत कुजूर, बसंत पाहन, कल्पना टोप्पो, सुनील टोप्पो, प्रकाश टोप्पो, बसंत कच्छप, कार्तिक लोहरा, विजय कच्छप, मनोज कच्छप, आशीष डुंगडुंग, सुरेश कच्छप, सन्नी मिंज, सोनू टोप्पो, राजेश कुजूर, विनय तिर्की व जोगे लिंडा शामिल है़ं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement