Advertisement
आंदोलन: पूरे राज्य में हड़ताल पर रहे डाक विभाग के कर्मचारी और अधिकारी, नहीं बंटी चिट्ठियां काम काज रहा ठप
रांची: राजधानी रांची समेत 25 प्रधान, मुख्य डाक घर, जीपीओ और 35 सौ उप डाकघरों में बुधवार को एक दिनी हड़ताल रही. हड़ताल में राज्य भर के 10 हजार डाक कर्मी और प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए. इसकी वजह से कहीं भी चिट्ठियां, निबंधन डाक नहीं बंटे और कोई भी डाक सामग्रियों की बुकिंग नहीं हो […]
रांची: राजधानी रांची समेत 25 प्रधान, मुख्य डाक घर, जीपीओ और 35 सौ उप डाकघरों में बुधवार को एक दिनी हड़ताल रही. हड़ताल में राज्य भर के 10 हजार डाक कर्मी और प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए. इसकी वजह से कहीं भी चिट्ठियां, निबंधन डाक नहीं बंटे और कोई भी डाक सामग्रियों की बुकिंग नहीं हो पायी.
जीपीओ में डाक पेंशनर संघ ने नेशनल फेडरेशन ऑफ पोस्टल इंप्लाइज(एनएफपीइ) की ओर से आहूत राष्ट्रव्यापी हड़ताल के समर्थन में धरना-प्रदर्शन किया. इसका व्यापक असर रांची समेत राज्य के अन्य जिलों में देखा गया. महासंघ की तरफ से रांची जीपीओ, प्रधान डाक घर हिनू समेत राजधानी के 10 से अधिक उप डाकघरों के गेट के समक्ष ही बैनर लगा कर विरोध-प्रदर्शन किया गया.
इसलिए बुलायी गयी थी हड़ताल : यह हड़ताल दस सूत्री मांगों को लेकर बुलायी गयी थी. इसमें मूल पेंशन की वापसी, डाक विभाग के सभी खाली रिक्त पदों पर बहाली करने, पेंशनधारियों को केंद्रीय कर्मचारी महासंघ की तर्ज पर चिकित्सा सुविधा प्रदान करने, अस्थायी पदों पर काम कर रहे डाक कर्मियों को स्थायी करने, डाक कर्मियों का काम काज सप्ताह में पांच दिन किये जाने समेत कई अन्य मांगें शामिल हैं.
प्रशासनिक सेवा संघ के अधिकारी भी थे शामिल
इस हड़ताल में अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ ग्रुप-सी और ग्रुप-डी कर्मियों के अलावा डाक प्रशासनिक सेवा संघ के अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया. डाक कर्मचारी संघ के प्रमंडलीय सचिव गौतम विश्वास, पेंशनर संघ के एमजेड खान ने बताया कि रांची और धनबाद के आरएमएस शाखा, सात पोस्टल डिविजन, मुख्य डाक महाध्यक्ष कार्यालय, आंचलिक कार्यालय, पोस्टल स्टोर में कामकाज नहीं हुआ. हड़ताल को लेकर संघ के चंद्रशेखर प्रसाद, रवींद्र सिंह, धमेंद्र, डीके जायसवाल, विश्वजीत घोष, पेंशनर संघ के केडी राय व्यथित, जेठू बड़ाइक, त्रिलोकी साहू, जीएन शर्मा समित अन्य ने धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement