23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोष रहित मतदाता सूची के लिए इआरअो-नेट लांच

रांची: राष्ट्रीय स्तर पर मतदाता सूची तैयार करने तथा इसके संधारण के लिए इलेक्ट्रोल रजिस्ट्रेशन अफसर (इआरअो-नेट या निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी-नेट) झारखंड में बुधवार को लांच किया गया. राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एल खियांग्ते ने एचइसी सेक्टर-2 स्थित अपने कार्यालय में लांच किया. निर्वाचक निबंधक पदाधिकारियों (इआरअो) की इस नेटवर्किंग के जरिये अब एक […]

रांची: राष्ट्रीय स्तर पर मतदाता सूची तैयार करने तथा इसके संधारण के लिए इलेक्ट्रोल रजिस्ट्रेशन अफसर (इआरअो-नेट या निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी-नेट) झारखंड में बुधवार को लांच किया गया. राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एल खियांग्ते ने एचइसी सेक्टर-2 स्थित अपने कार्यालय में लांच किया.
निर्वाचक निबंधक पदाधिकारियों (इआरअो) की इस नेटवर्किंग के जरिये अब एक से अधिक विधानसभा क्षेत्र में किसी मतदाता का नाम रहने या किसी अन्य तरह इसकी डुप्लीकेसी की गुंजाइश नहीं रहेगी. गौरतलब है कि एक विधानसभा में एक इआरअो होता है. देश भर में लांच हो रहे इस नेटवर्क के जरिये किसी भी राज्य के मतदाता का ब्योरा अब किसी दूसरे राज्य का इआरअो भी देख सकता है. इस तरह देश भर में अब किसी भी मतदाता को देश भर के इआरअो देख सकेंगे.

इआरअो नेट के जरिये मतदाता सूची में निबंधन, स्थानांतरण, प्रविष्टियों में सुधार व मतदाता सूची से नाम हटाने जैसे कार्य समय पर तथा अासानी से किये जा सकेंगे. मैनुअल तरीके से भी खास कर ग्रामीण इलाके में हो रहे उक्त कार्यों को भी अब बूथ लेबल अॉफिसर (बीएलअो) अारइअो-नेट पर लोड कर देंगे. इससे संबंधित व्यक्ति को मतदाता संबंधी सूचना उसके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ई-मेल पर दी जायेगी.

श्री खियांग्ते ने बताया कि मतदाता सूची में निबंधन, स्थानांतरण, प्रविष्टियों में सुधार तथा मतदाता सूची से नाम हटाने के लिए अॉनलाइन आवेदक की सुविधा पूर्व की तरह नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल www.nvsp.in पर यथावत रहेगी. इसके माध्यम से आवेदक अपना आवेदन अॉनलाइन समर्पित कर सकता है. उक्त पोर्टल के माध्यम से प्राप्त आवेदन का निष्पादन इआरअो-नेट के माध्यम से निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के द्वारा किया जायेगा. इससे संबंधित सूचना आवेदक को एसएमएस व ई-मेल पर टाइमली अलर्ट के माध्यम से मिलेगी. इआरअो-नेट अन्य लाभ भी होंगे. इसके माध्यम से मतदाता फोटो पहचान पत्र (एपिक) पोर्टब्लिटी की व्यवस्था भी सुनिश्चित होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें