24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल्याण मेला में 10,500 पंप सेट का होगा वितरण

रांची: कृषि विभाग के मंत्री रणधीर कुमार सिंह और सचिव पूजा सिंघल ने 17 सितंबर को आयोजित होने वाले गरीब कल्याण मेले में 10,500 पंप सेट वितरण करने का लक्ष्य सभी जिलों को दिया. इसका आयोजन राजधानी रांची में होगा. इसके लिए सभी जिलों को लाभुकों को चिह्नित कर 10 दिनों के अंदर उनके खाते […]

रांची: कृषि विभाग के मंत्री रणधीर कुमार सिंह और सचिव पूजा सिंघल ने 17 सितंबर को आयोजित होने वाले गरीब कल्याण मेले में 10,500 पंप सेट वितरण करने का लक्ष्य सभी जिलों को दिया. इसका आयोजन राजधानी रांची में होगा. इसके लिए सभी जिलों को लाभुकों को चिह्नित कर 10 दिनों के अंदर उनके खाते में पैसा देने का निर्देश दिया. लाभुक खुद अपनी पसंद का पंप सेट खरीद सकेंगे. मंत्री और सचिव ने बुधवार को नेपाल हाउस स्थित सभागार में सभी जिलों से आये भूमि संरक्षण पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.

बैठक में कहा गया कि पिछले वित्तीय वर्ष के पैसे अभी भी पीएल खाते में जमा हैं. अगर यह पैसा खर्च हो गया है, तो इसका उपयोगिता प्रमाण पत्र 15 सितंबर तक विभाग में जमा करा दें. पैसा खर्च नहीं होने की स्थिति में 20 सितंबर तक हर हाल में पैसा सरेंडर कर दें. इसके बाद कोई भी पैसा पीएल खाते में नहीं होना चाहिए. मंत्री व सचिव ने निर्देश दिया कि किसानों को अब एक भी पैसा नकद नहीं देना है. सरकारी स्कीम का हर लाभ उनको डीबीटी के माध्यम से देना है. अगर किसी तरह की खरीद की स्कीम है, तो यह स्वायतता किसानों को दी जाये. किसान उपकरण या अन्य आइटम खरीद लें, इसकी राशि सरकार डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में डाल देगी.
मंत्री ने कहा कि तालाब के जीर्णोद्धार का काम अभी बंद है. बरसात के बाद इसका काम शुरू होगा. तब तक सभी जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी लाभुकों का चयन कर लें. इसकी सूची तैयार कर लें. बारिश बंद होते ही काम तेजी से कर इसे पूरा करा लें. बैठक में कृषि निदेशक राजीव कुमार, भूमि संरक्षण निदेशक एफएन त्रिपाठी, आरपी सिंह, प्रदीप हजारी, शुभ्रा वर्मा, मुकुल प्रसाद सिंह आदि मौजूद थे.
मंत्री से मिले रामगढ़ के किसान : कृषि मंत्री रणधीर कुमार सिंह से रामगढ़ के किसानों ने मुलाकात की. किसानों ने मंत्री को हाल की बारिश से हुए नुकसान की जानकारी दी. मंत्री ने उनकी समस्या दूर करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि विभाग कई स्कीम चला रहा है, उसका लाभ लें. दूसरे किसानों को भी स्कीम की जानकारी दें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें