विद्यार्थी धरना स्थल पर विवि के किसी बड़े अधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े थे. मौके पर कुश साहू, आशीष सिंह, अभिषेक सिंह, शुभम कुमार, अंकित कुमार, ओसमा खान, सूरज पाठक, विकास कुमार, रमेश कापड़िया, राहुल कुमार आदि मौजूद थे.
Advertisement
रोष: विभिन्न मांगों को लेकर मांडर कॉलेज के विद्यार्थियों ने किया विरोध, छात्रों ने की कॉलेज में तालाबंदी
मांडर: बेहतर शैक्षणिक माहौल व मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने व अन्य मांगों को लेकर छात्र-छात्राओं ने बुधवार को मांडर कॉलेज में तालाबंदी की. उन्होंने मुख्य गेट के समक्ष करीब 3.30 घंटे तक धरना-प्रदर्शन किया. मांडर काॅलेज छात्र संघ के अध्यक्ष नवीन कुमार सिंह व सचिव दीपक साहू के नेतृत्व में आयोजित इस धरना-प्रदर्शन में छात्र-छात्राओं […]
मांडर: बेहतर शैक्षणिक माहौल व मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने व अन्य मांगों को लेकर छात्र-छात्राओं ने बुधवार को मांडर कॉलेज में तालाबंदी की. उन्होंने मुख्य गेट के समक्ष करीब 3.30 घंटे तक धरना-प्रदर्शन किया. मांडर काॅलेज छात्र संघ के अध्यक्ष नवीन कुमार सिंह व सचिव दीपक साहू के नेतृत्व में आयोजित इस धरना-प्रदर्शन में छात्र-छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन के विरोध में जम कर नारेबाजी की. धरना पर बैठे विद्यार्थियों ने काॅलेज में शैक्षणिक व्यवस्था दूरुस्त करने, मूलभूत सुविधाएं बहाल करने सहित अन्य मांग कर रहे थे.
विद्यार्थी धरना स्थल पर विवि के किसी बड़े अधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े थे. मौके पर कुश साहू, आशीष सिंह, अभिषेक सिंह, शुभम कुमार, अंकित कुमार, ओसमा खान, सूरज पाठक, विकास कुमार, रमेश कापड़िया, राहुल कुमार आदि मौजूद थे.
आश्वासन पर कॉलेज में खुला ताला
सूचना मिलने पर रांची विवि के प्रतिकुलपति कामिनी कुमार, डीएसडब्ल्यूओ पीके सिन्हा व छात्र संघ के सचिव नीतीश सिंह मांडर कॉलेज पहुंचे. उन्होंने छात्र-छात्राओं से वार्ता की और कॉलेज में शिक्षकों की कमी को दूर करने, पेयजल व पुस्तकालय की व्यवस्था को दुरुस्त करने, काॅलेज में वाइफाइ की व्यवस्था व नामांकन सहित अन्य कार्यों को आॅनलाइन करने, सीसीटीवी व डस्टबीन लगाने तथा जर्जर भवन की मरम्मत कराने का आश्वासन देकर दोपहर 1.30 बजे धरना प्रदर्शन समाप्त कराया और काॅलेज का ताला खुलवाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement