रांची. झारखंड कर्मचारी चयन अायोग द्वारा दारोगा नियुक्ति के लिए ऑनलाइन परीक्षा 25 अगस्त से सात सितंबर तक ली जायेगी़ रांची में इसके लिए 17 केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा तीन पालियों में होगी. केंद्र में मोबाइल या किसी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने पर पाबंदी लगायी गयी है.
उपायुक्त मनोज कुमार ने बताया कि सुरक्षा के ख्याल से शहर को आठ जोन में बांटा गया है. पूरे शहर में पेट्रोलिंग भी की जायेगी़ परीक्षा को लेकर रेलवे के अधिकारियों के साथ भी बैठक की गयी है. उन्हें टिकट काउंटर पर स्थिति सामान्य रखने का निर्देश दिया गया है.
56,179 अभ्यर्थियों का अावेदन रद्द : दारोग नियुक्ति परीक्षा के लिए प्राप्त लगभग दो लाख से अधिक आवेदनों में से आयोग ने 56,179 उम्मीदवारों का आवेदन रद्द कर दिया है. जिनका आवेदन रद्द किया गया है, उसे वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. आयोग के परीक्षा नियंत्रक की अोर से जारी सूचना में बताया गया है कि 55,788 अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, पर निर्धारित समय तक परीक्षा शुल्का नहीं भरा़ इसी प्रकार 1391 अभ्यर्थियों ने परीक्षा शुल्क भरने के बाद 21 अगस्त को अपना हस्ताक्षर व फोटोग्राफ अपलोड नहीं किया. इस कारण उनका आवेदन रद्द किया गया.