रांची : फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (एफजेसीसीआइ) के नये सत्र के चुनाव की सरगर्मी तेज है. चूंकि इस चुनाव में खर्च की सीमा तय नहीं है, इसलिए अनुमान लगाया जा रहा है कि एक करोड़ रुपये से अधिक खर्च किये जायेंगे.
Advertisement
झारखंड चेंबर चुनाव में में खर्च होंगे एक करोड़!
रांची : फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (एफजेसीसीआइ) के नये सत्र के चुनाव की सरगर्मी तेज है. चूंकि इस चुनाव में खर्च की सीमा तय नहीं है, इसलिए अनुमान लगाया जा रहा है कि एक करोड़ रुपये से अधिक खर्च किये जायेंगे. चेंबर चुनाव में खर्च का गणित समझना ज्यादा मुश्किल नहीं […]
चेंबर चुनाव में खर्च का गणित समझना ज्यादा मुश्किल नहीं है. चुनाव के मैदान में दोनों गुटों को मिला कर कुल 42 उम्मीदवार खड़े हैं. वहीं, एक उम्मीदवार निर्दलीय खड़े हुए हैं. एक सदस्य लगभग दो लाख रुपये खर्च करता है, जबकि टीम लीडर का खर्च अधिक हाेता है. ऐसे में पूरे चुनाव का खर्च एक करोड़ से अधिक हो सकता है.
हाइटेक हो चुका है चुनाव
इधर, अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए टीम लीडर से लेकर उनके सदस्य प्रचार-प्रसार के हर तरीके अपना रहे हैं. दोनों गुट मतदाताओं की दुकानों से लेकर उनके घरों तक पत्र भेज रहे हैं. साथ ही ह्वाट्सएप, एसएमएस, ई-मेल, फेसबुक, वॉयस मैसेज, होर्डिंग, पोस्टर, बैन का भी सहारा लिया जा रहा है. वहीं, व्यक्तिगत जनसंपर्क के अलावा होटलों में पार्टियों का भी आयोजन हो रहा है. समय के साथ चेंबर चुनाव भी काफी हाइटेक हो चुका है. प्रोफेशनल इवेंट मैनेजमेंट करने वाली कंपनियों की सेवाएं भी ले रही हैं. इस पर भी बढ़िया खर्च है.
छह क्षेत्रों में पार्टी
सामान्यत: हर टीम छह एरिया में पार्टी देगी. टीम के सदस्य ही इसके खर्च का वहन करते हैं. इन पार्टियों में औसतन 300-500 व्यापारियों को बुलाया जाता है. होटलों में एक प्लेट खाने का खर्च औसतन 600 रुपये होता है. एक पार्टी में 300 व्यापारी भी आते हैं, तो 600 रुपये प्रति प्लेट के अनुसार 1,80,000 रुपये एक पार्टी में खर्च होता है.
होर्डिंग-बैनर से पटा शहर
चुनाव को लेकर शहर पूरी तरह से होर्डिंग, बैनर, पोस्टर से पट गया है. मेन रोड जैसे इलाकों में 70 बाइ 30 साइज के होर्डिंग का रेट लगभग 80,000 रुपये प्रति माह का है. जबकि 40 बाइ 20 साइज का रेट 30,000 रुपये प्रति माह है. जबकि चार बाइ तीन साइज के कियोस्क के बनाने का केवल खर्च लगभग 400 रुपये प्रति पीस है. कटआउट से लेकर टी-शर्ट व टोपी, एसएमएस, वॉयस कॉल आदि पर अलग खर्च होता है.
कुल 43 उम्मीदवार खड़े हैं चुनाव मैदान में
हर उम्मीदवार खर्च करता है लगभग दो लाख
प्रचार के लिए अपनाये जा रहे नये-पुराने तरीके
इवेंट मैनेजमेंट कंपनियाें की भी ली जा रही है मदद
शहर के विभिन्न हिस्सों में एेसे ही टीम रंजीत गाड़ोदिया और टीम
मुकुल तनेजा के बड़े-बड़े होर्डिंग, फ्लैक्स और बैनर टंगे हुए हैं.
दोनों गुटों के 16 उम्मीदवारों पर रहेगी खास नजर
रांची : झारखंड चेंबर चुनाव को लेकर तैयारी चरम पर है. दोनों गुटों ने पुराने व अनुभवी उम्मीदवारों को मिला कर टीम बनायी है. दोनों गुटों के 21-21 उम्मीदवार और एक निर्दलीय उम्मीदवार मिला कर कुल 43 उम्मीदवार मैदान में हैं. इसमें सबसे अहम बात यह है कि इस बार चुनाव में 16 ऐसे उम्मीदवारों हैं, जिन पर मतदाताओं की खास नजर रहेगी. ये ऐसे उम्मीदवार हैं, जो पिछले साल के जीते हुए उम्मीदवार हैं. इसमें दोनों टीमों के आठ-अाठ उम्मीदवार हैं.
ये हैं जीते हुए उम्मीदवार : इन उम्मीदवारों में आरडी सिंह, रंजीत कुमार गाड़ोदिया, राहुल साबू, किशोर कुमार मंत्री, कुणाल अजमानी, आनंद गोयल, काशी प्रसाद कनोइ, पूजा ढाढा, सुरेश चंद्र अग्रवाल, सोनी मेहता, अश्विनी कुमार राजगढ़िया, दीनदयाल वर्णवाल, अनिल अग्रवाल, राहुल मारू, राम बांगड़ एवं मनीष सर्राफ शामिल हैं. उम्मीदवारों का दावा है कि पिछले साल की अपेक्षा इस बार वोटों की संख्या और अधिक होगी. इसके लिए जी-तोड़ प्रयास किये जा रहे हैं.
पुराने और अनुभवी उम्मीदवारों के सहारे मतदाताओं का विश्वास जीतने की कोशिश में हैं दोनो गुट
चुनाव मैदान में उतरे दोनों गुटों के पास हैं पिछली बार के जीते आठ-आठ उम्मीदवार
किसे मिले थे कितने वोट
नाम वोट
आरडी सिंह 1383
रंजीत कुमार गाड़ोदिया 1370
राहुल साबू 1342
किशोर कुमार मंत्री 1316
कुणाल अजमानी 1307
आनंद गोयल 1268
काशी प्रसाद कनोइ 1261
पूजा ढाढा 1261
नाम वोट
सुरेश चंद्र अग्रवाल 1198
सोनी मेहता 1178
अश्विनी कुमार राजगढ़िया 1154
दीनदयाल वर्णवाल 1145
अनिल अग्रवाल 1141
राहुल मारू 1125
राम बांगड़ 1123
मनीष कुमार सर्राफ 1033
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement