रांची: झारखंड पुलिस अब मनोवैज्ञानिक तरीके से नक्सलियों को ऑपरेशन नयी दिशा के तहत सरेंडर कराने पर जोर देगी. साथ ही बड़े नक्सलियों की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई भी तेज करेगी. सोमवार को पुलिस मुख्यालय में आइजी अभियान आशीष बत्रा ने सभी जिलों के एएसपी ऑपरेशन को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये यह निर्देश दिये. […]
रांची: झारखंड पुलिस अब मनोवैज्ञानिक तरीके से नक्सलियों को ऑपरेशन नयी दिशा के तहत सरेंडर कराने पर जोर देगी. साथ ही बड़े नक्सलियों की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई भी तेज करेगी.
सोमवार को पुलिस मुख्यालय में आइजी अभियान आशीष बत्रा ने सभी जिलों के एएसपी ऑपरेशन को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये यह निर्देश दिये. बत्रा ने कहा कि झारखंड पुलिस नक्सलियों के खिलाफ अपना अभियान जारी रखेगी.
जो नक्सली ऑपरेशन नयी दिशा के तहत सरेंडर करना चाहेंगे, पुलिस उनका स्वागत करेगी. जो सरेंडर नहीं करेंगे, उन्हें गिरफ्तार किया जायेगा या मुठभेड़ में मार गिराया जायेगा. इस दौरान एसपी नक्सल संजीव कुमार भी मौजूद थे.