रांची:जेपी आंदोलनकारियों के चिह्नितीकरण में हो रही देरी को लेकर लोकतंत्र सेनानी संघ का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात करेगा. उन्हें आंदोलनकारियों में फैल रही निराशा के भाव से अवगत कराया जायेगा. साथ ही रांची स्थित जेपी स्मारक की हो रही उपेक्षा के बारे में भी जानकारी दी जायेगी.
संघ की ओर से 11 अक्तूबर को धनबाद में जेपी जयंती मनायी जायेगी. यह निर्णय सोमवार को कांके रोड स्थित उमाशांति अपार्टमेंट में हुई संघ के प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में लिया गया. अध्यक्षता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सूर्यमणि सिंह ने कहा कि जिला इकाई को सशक्त बनाना जरूरी है.
उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों में जेपी आंदोलन एवं आपातकाल में जेल गये एवं भूमिगत रह कर कार्य करने वाले आंदोलनकारियों को उचित सम्मान दिया जा रहा है, लेकिन झारखंड में आंदोलनकारियों के चिह्नितीकरण की गति धीमी है. बैठक का संचालन डॉ उमाशंकर केडिया व धन्यवाद ज्ञापन आदित्य कुमार चौबे ने किया. मौके पर राधेश्याम अग्रवाल, हरीश जोशी,आदित्य कुमार चौबे, भवल लाल अग्रवाल, रामचंद्र महतो, जीतवाहन महतो, त्रयंवक नाथ मिश्रा, अशोक कुमार सिंह, राजेंद्र प्रसाद राणा, राजकिशोर राम, शैलेश गौरव, सूर्य कुमार, कृष्ण नंदन प्रसाद, हरि महतो समेत कई लोग उपस्थित थे.