पहली घटना में रांची-गुमला मुख्य मार्ग पर विनय बगीचा के पास शाम पांच बजे दोलैचा जा रहे सवारी टेंपो नं जेएच 07 डी0 2076 के सामने बकरी आ जाने से असंतुलित होकर पलट गया. इसमें गुलाब साहू (82) ग्राम दोलैचा निवासी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि उसका भाई जगदीश साहू(75) व पुत्र जनक साहू (53), लहंगु मुंडा (52), प्रकाश मुंडा (28) डुमरदीह निवासी, बीसु उरांव (40) उसकी पत्नी सुभद्रा देवी (26) व पुत्र सोहन उरांव (03)नेहालू बघिया टोली निवासी व डिंबा लापुंग निवासी पैरो मुंडा (46)घायल हो गये. दुर्घटना के बाद टेंपो चालक फरार हो गया.
दूसरी घटना में बेड़ो-लोहरदगा सड़क पर सरनाटोली मोड़ के समीप शाम 6.30 बजे दो मोटरसाइकिल के भिड़ंत में पांच लोग घायल हो गये. घायलों में पियुष खेस (23), उसकी भाभी चंदू खेस व छह माह का भतीजा संजू खेस सरनाटोली दिघिया के निवासी बताये जाते हैं. जबकि दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार विकास भगत (22)व रंथू उरांव (20) दोनों सेरो बिहरोटोली घायल हो गये.