18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वित्तरहित शिक्षण संस्थानों में कार्यरत शिक्षकों को मूल्यांकन से वंचित किये जाने का विरोध, शिक्षकों ने किया काला बिल्ला लगा कर काम

रांची : झारखंड राज्य वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर सोमवार को राज्य के 20,000 शिक्षकों व कर्मचारियों ने काला बिल्ला लगा कर काम किया. शिक्षाकर्मियों ने मुख्य सचिव के निर्देशों का विरोध करते हुए उसे वापस लेने की मांग की. माेर्चा 22 अगस्त को मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव व मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव […]

रांची : झारखंड राज्य वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर सोमवार को राज्य के 20,000 शिक्षकों व कर्मचारियों ने काला बिल्ला लगा कर काम किया. शिक्षाकर्मियों ने मुख्य सचिव के निर्देशों का विरोध करते हुए उसे वापस लेने की मांग की. माेर्चा 22 अगस्त को मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव व मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव को ज्ञापन साैंप कर विरोध दर्ज करायेगा. मुख्य सचिव के निर्देशों के विरोध में मोरचा ने चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने का निर्णय लिया है. आंदोलन के प्रथम चरण में काला बिल्ला लगाने का निर्णय लिया गया था.

सदस्यों ने कहा कि वित्तरहित शिक्षण संस्थानों में कार्यरत शिक्षक पिछले 27 वर्षों से मूल्यांकन कार्य करते आ रहे हैं. संस्थानों को परीक्षा केंद्र भी बनाया जाता रहा है. इंटरमीडिएट परीक्षा निर्देशिका में भी इस बारे में स्पष्ट रूप से कहा गया है. परीक्षा निर्देशिका जैक बोर्ड द्वारा अनुमोदित होती है. इस पर राज्य सरकार की सहमति प्राप्त होती है. जैक बोर्ड स्वायत संस्था है.

परीक्षा के नियम-परिनियम बनाने का उसे पूर्ण अधिकार है. मुख्य सचिव के आदेश से उसकी स्वायतता पर प्रभाव पड़ेगा. मोर्चा का कहना है कि बिना जैक बोर्ड के अनुमोदन व निर्देशिका में संशोधन के बिना वित्तरहित शिक्षण संस्थानों में कार्यरत शिक्षकों को मूल्यांकन से कैसे वंचित किया जा सकता है. बाद में डाॅ सुरेंद्र झा की अध्यक्षता में मोरचा की बैठक हुई. कहा गया कि परीक्षा केंद्रों का निर्धारण जिला स्तर पर उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित कमेटी करती है. उपायुक्त मुख्य परीक्षा नियंत्रक होते हैं. किन परिस्थितियों में एक-एक स्कूल-कॉलेज का परीक्षा केंद्र चार वर्ष तक एक ही जगह बनाया गया. इसमें जिला शिक्षा पदाधिकारी के स्तर पर गड़बड़ी की संभावना है. मोरचा ने मुख्यमंत्री से पूरे प्रकरण की जांच कराने की मांग की है. इस अवसर पर रघुनाथ सिंह, चंद्रेश्वर पाठक, अशोक कुमार सिंह आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें