उन्हें कर्रा थाना प्रभारी से समन्वय बना कर मैना गोप की तलाश में छापेमारी करने का निर्देश है. टीम की मॉनिटरिंग की जिम्मेवारी ग्रामीण एसपी राजकुमार लकड़ा को सौंपी गयी है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मैना गोप के बारे में सीनियर पुलिस अधिकारियों को सूचना मिली है कि वह लापुंग और कर्रा के बॉर्डर में अपने सहयोगियों के साथ सक्रिय है, जिसके बाद यह कार्रवाई शुरू की गयी है.
Advertisement
मैना गोप को पकड़ने के लिए जगुआर को लगाया गया
रांची: पीएलएफआइ के एरिया कमांडर मैना गोप और उसके सहयोगियों को पकड़ने के लिए जुगार के एसॉल्ट ग्रुप को लगाया गया है. इसके अलावा रांची पुलिस और खूंटी पुलिस की टीम को भी संयुक्त रूप से उसे पकड़ने के लिए लगाया गया है. रांची पुलिस की टीम का नेतृत्व बेड़ो डीएसपी अजीत कुमार कर रहे […]
रांची: पीएलएफआइ के एरिया कमांडर मैना गोप और उसके सहयोगियों को पकड़ने के लिए जुगार के एसॉल्ट ग्रुप को लगाया गया है. इसके अलावा रांची पुलिस और खूंटी पुलिस की टीम को भी संयुक्त रूप से उसे पकड़ने के लिए लगाया गया है. रांची पुलिस की टीम का नेतृत्व बेड़ो डीएसपी अजीत कुमार कर रहे हैं. उनके साथ लापुंग और बेड़ो थाना प्रभारी को लगाया है.
हाल में तीन हत्याकांड को अंजाम दिया
उल्लेखनीय है कि हाल के दिनों में मैना गोप ने अपने दस्ता के सदस्यों के साथ मिल कर तीन हत्याकांड को अंजाम दिया है. उसने 12 अगस्त की रात अपने दस्ता के सदस्यों के साथ मिल कर लापुंग के मुरूप गांव में आगंद वर्मा और उसकी पत्नी जानकारी देवी की गोली मार कर हत्या कर दी थी. वहीं, दूसरी ओर 16 अगस्त की रात मैना गोप ने अपने दस्ता के सदस्यों के साथ मिल कर कर्रा में रौतिया समाज के क्षेत्रीय सचिव सिदेश्वर सिंह की हत्या कर दी थी.
भागने में तेज है इसलिए नाम पड़ा मैना
पुलिस अधिकारियों के अनुसार विवेक उर्फ मैना गोप भागने में काफी तेज है. वह किसी पंछी की तरह तुरंत भाग जाता है. वह जल्दी पकड़ में नहीं आता है. इसलिए उसका नाम लोगों ने संगठन में मैना गोप रखा है. उसे कर्रा, लापुंग और बेड़ो के इलाके में मैना गोप के नाम से ही गांव वाले जानते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement