रांची : आइपीएस एसोसिएशन झारखंड ने जैप-वन डोरंडा में रविवार को सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशक नेयाज अहमद के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया़ उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान पुलिस महानिदेशक, गृह रक्षा वाहिनी, झारखंड बीबी प्रधान ने झारखंड पुलिस की तरफ से शोक संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि इस दु:ख की घड़ी में उनके परिजनों को ईश्वर हिम्मत प्रदान करे़ झारखंड पुलिस में उनके द्वारा दिये गये योगदान की चर्चा की गयी.
शोक सभा में सेवानिवृत्त महानिदेशक आरआर प्रसाद, जेबी महापात्रा, वर्तमान डीजीपी डीके पाण्डेय, अग्नि शमन व गृह विभाग के डीजीपी बीबी प्रधान, जेपीएचसीएल के अपर पुलिस महानिदेशक केएस मीणा, रेजी डुंगडुंग, पीआरके नायडू, आइजी नटराजन, संपत मीणा, आशीष बत्रा, डीआइजी प्रिया दुबे, सुधीर झा, हेमंत टोप्पो, एबी होमकर, वरीय पुलिस अधीक्षक कुलदीप द्विवेदी, जैप-1 समादेष्टा क्रांति कुमार गड़देशी, जैप-1 समादेष्टा कुसुम पुनिया, जैप-10 समादेष्टा संध्या रानी मेहता, आइपीएस आरके कटारिया, उमेश कुमार, शीतल उरांव, रामचंद्र राम, परमेश्वर रविदास व अन्य लोग उपस्थित थे़