Advertisement
पलामू प्रमंडल के तीन युवक राजधानी में लूटपाट के आरोप में हुए गिरफ्तार
रांची: अरगोड़ा पुलिस ने अभिषेक कुमार की किराना दुकान से हथियार के बल पर लूटपाट करने के आरोप में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में गढ़वा के सोनपुरवा निवासी अनिल उर्फ दीपक राम, डालटनगंज के माली मुहल्ला निवासी सौरभ कुमार और पलामू के भट्ठी मुहल्ला निवासी कुशांत कौशल का नाम शामिल है. […]
रांची: अरगोड़ा पुलिस ने अभिषेक कुमार की किराना दुकान से हथियार के बल पर लूटपाट करने के आरोप में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में गढ़वा के सोनपुरवा निवासी अनिल उर्फ दीपक राम, डालटनगंज के माली मुहल्ला निवासी सौरभ कुमार और पलामू के भट्ठी मुहल्ला निवासी कुशांत कौशल का नाम शामिल है. पुलिस ने अपराधियों की निशानदेही पर दुकान से लूटे गये मोबाइल और लैपटॉप बरामद कर लिया है. यह जानकारी शनिवार की शाम अरगोड़ा थाना में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सिटी एसपी अमन कुमार ने दी. उनके साथ हटिया डीएसपी विकास कुमार पांडेय भी मौजूद थे.
सिटी एसपी ने बताया कि अभिषेक कुमार की किराना दुकान अरगोड़ा थाना क्षेत्र के दुलारी पेट्रोल पंप के पीछे है. पांच मई की रात करीब 9.10 बजे एक बाइक पर तीन युवक उसकी दुकान पहुंचे और हथियार के बल पर रुपये की मांग करने लगे. पैसा नहीं मिलने पर काउंटर में रखे लैपटॉप और मोबाइल लूटने के बाद अपराधी वहां से निकल भागे. घटना को लेकर अभिषेक कुमार की शिकायत पर अरगोड़ा थाना में केस दर्ज किया गया था. केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश में जानकारी एकत्र करना शुरू कर दिया था.
सिटी एसपी ने बताया कि अनिल कुमार उर्फ दीपक राम के खिलाफ गढ़वा में आठ जून 2016 को आर्म्स एक्ट का केस पहले से दर्ज है. इसके अलावा सौरभ कुमार गढ़वा थाना से वर्ष 2007 में लूट और आर्म्स एक्ट के केस में जेल जा चुका है. वह करीब साढ़े तीन साल जेल में रहा. वह वर्ष 2016 में जेल गया था और 11 माह पहले जेल से छूटा था. पुलिस के अनुसार अनिल वर्तमान में एक निजी कंपनी में काम करता था. सौरभ बरियातू रोड स्थित एक निजी अस्पताल में सुपरवाइजर का काम करता था, जबकि कुशांत परीक्षा की तैयारी करता था. वर्तमान में तीनों रांची में रह रहे थे. पुलिस ने इस केस में सबसे पहले अनिल को गढ़वा स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर घटना में शामिल दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हुई. इधर, आरोपियों ने बताया कि उन्होंने सिर्फ रुपये के लिए घटना को अंजाम दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement