मौके पर 15 कृषकों को सम्मानित किया गया. विवेकानंद मधु उत्पादक स्वावलंबी सहकारी समिति के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ विकास कुमार ने मधुमक्खी के बारे में कुछ रोचक जानकारी दी. वहीं कालीचरण महतो, राधाकांत गिरि व जोगिया उरांव ने अपनी सफलता के बारे में बताया. धन्यवाद ज्ञापन डॉ अजीत सिंह व मंच संचालन डॉ अंजली चंद्र ने किया.
Advertisement
मधुमक्खी पालन वातावरण संरक्षण के लिए जरूरी : राजीव
रांची: विवेकानंद मधु उत्पादक स्वावलंबी सहकारी समिति रांची, नाबार्ड व राष्ट्रीय बागवानी मिशन के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को रामकृष्ण मिशन आश्रम में विश्व मधुमक्खी दिवस का आयोजन किया गया. राष्ट्रीय बागवानी मिशन के निदेशक राजीव कुमार ने मधुमक्खी पालन को वातावरण संरक्षण के लिए आवश्यक और सामयिक बताया. उन्होंने कहा कि इससे प्राकृतिक औषधि […]
रांची: विवेकानंद मधु उत्पादक स्वावलंबी सहकारी समिति रांची, नाबार्ड व राष्ट्रीय बागवानी मिशन के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को रामकृष्ण मिशन आश्रम में विश्व मधुमक्खी दिवस का आयोजन किया गया. राष्ट्रीय बागवानी मिशन के निदेशक राजीव कुमार ने मधुमक्खी पालन को वातावरण संरक्षण के लिए आवश्यक और सामयिक बताया. उन्होंने कहा कि इससे प्राकृतिक औषधि व अमृत तुल्य वन धन प्राप्त होता है. परागण के कारण फसलों की उपज में वृद्धि होती है.
रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी भवेशानंद ने किसानों को समय के साथ प्रकृति के संरक्षण पर भी ध्यान देने की सलाह दी. नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक सुब्रत मंडल ने मधुमक्खी पालन की सामयिक जरूरतों की जानकारी दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement