कार्यशाला में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा सह कौशल विकास विभाग के सचिव ने तकनीकी विवि के कुलपति से इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने को कहा था. इसके बाद टीम ने कर्नाटक के विशेश्वरैया इंजीनियरिंग कॉलेज समेत अन्य कॉलेजों में प्रभावी पाठ्यक्रम व परीक्षा पैटर्न का अध्ययन किया. इस आधार पर रिपोर्ट तैयार की जा रही है. इसके आधार पर राज्य में भी इंजीनियरिंग कॉलेज के पाठ्यक्रम व परीक्षा के पैटर्न में बदलाव होगा. कमेटी अपनी रिपोर्ट सरकार को देगी. सरकार द्वारा इस पर अंतिम निर्णय लिया जायेगा. उल्लेखनीय है कि राज्य में पॉलिटेक्निक कॉलेजों के पाठ्यक्रम में बदलाव किया जा रहा है. इसका प्रारूप तैयार कर लिया गया है.
सरकार को रिपोर्ट दे दी गयी है. पॉलिटेक्निक कॉलेजों के परीक्षा पैटर्न में बदलाव को भी सरकार ने स्वीकृति दी है. राज्य वर्तमान में 16 इंजीनियरिंग कॉलेज है. जिसमें दो सरकारी, 11 निजी व तीन पीपीपी मोड पर संचालित काॅलेज हैं. कॉलेजों में नामांकन के लिए परीक्षा झारखंड संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा परिषद द्वारा लिया जाता है. राज्य में कुल 30 पॉलिटेक्निक कॉलेज है. 13 सरकारी, 16 निजी व एक पीपीपी मोड पर संचालित पॉलिटेक्निक संस्थान है. इंजीनियरिंग कॉलेजों में कुल 9,492 व पॉलिटेक्निक में 14,721 सीट है.