उन्होंने निजी कारणों से प्रतिकुलपति का पद त्यागने संबंधी पत्र कुलाधिपति को भेजा था. साथ ही कहा था कि वे उक्त पद को छोड़ कर वापस रांची विवि में स्नातकोत्तर भूगर्भशास्त्र विभाग में योगदान करना चाहते हैं. डॉ सिंह की प्राध्यापक पत्नी रांची कॉलेज भौतिकी विभाग में कार्यरत हैं. उनकी सेहत ठीक नहीं रहने के कारण डॉ सिंह अपनी पत्नी के साथ रहना चाहते हैं. उनके दोनों पुत्र झारखंड से बाहर कार्यरत हैं. प्रधान सचिव के पत्र के बाद डॉ सिंह ने अब तक अपनी स्थिति स्पष्ट नहीं की है. हालांकि इसकी जानकारी नीलांबर-पीतांबर विवि के कुलपति व अन्य वरीय अधिकारियों को दे दी है.
डॉ सिंह के वापस आने पर रांची विवि स्नातकोत्तर भूगर्भशास्त्र विभाग में वरीयता के आधार पर विभागाध्यक्ष बनना तय है. लेकिन डॉ सिंह नीलांबर-पीतांबर विवि में अपना कार्यकाल पूरा करते हैं, तो ऐसी स्थिति में 31 अगस्त को वर्तमान विभागाध्यक्ष डॉ एएम तिवारी के सेवानिवृत्त होने पर डॉ सिंह के बाद वरीयक्रम में डॉ उदय कुमार को विभागाध्यक्ष का प्रभार दिया जा सकता है.