घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को लोटा निवासी दिल किशोर साहू उर्फ दिलू के माध्यम से सिदेश्वर सिंह को घर से बुला कर संदिग्ध स्थान पर ले जाया गया. जहां उन्हें लाठी-डंडा व राइफल के कुंदे से पीटा गया. घायल सिदेश्वर को दिल किशोर साहू ने ही वापस उसके घर छोड़ा. परिजनों द्वारा अस्पताल ले जाने के क्रम में सिदेश्वर सिंह की मौत हो गयी.
सूचना पाकर कर्रा पुलिस पंचनामा कर शव को थाना ले आयी. शव को पोस्टमार्टम के लिए शुक्रवार को खूंटी भेजा जायेगा. पुलिस ने दिल किशोर साहू को गिरफ्तार कर लिया है. उसने पूछताछ में बताया कि मैना गोप पुलिस का मुखबिर बता कर सिदेश्वर की पिटाई कर रहा था.