22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुड़पानी जंगल में मुठभेड़, तीन उग्रवादी घायल

सिमडेगा : जिले के कुड़पानी में दिनेश गोप के दस्ते के साथ गुरुवार की शाम पुलिस की मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में तीन उग्रवादियों के घायल होने की सूचना है. घायल एक उग्रवादी रोशिन भेंगरा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो भागने में सफल रहे. रोशिन भेंगरा खूंटी का रहनेवाला है. उसके जांघ […]

सिमडेगा : जिले के कुड़पानी में दिनेश गोप के दस्ते के साथ गुरुवार की शाम पुलिस की मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में तीन उग्रवादियों के घायल होने की सूचना है. घायल एक उग्रवादी रोशिन भेंगरा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो भागने में सफल रहे. रोशिन भेंगरा खूंटी का रहनेवाला है. उसके जांघ में गोली लगी है. पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से दो कार्बाइन समेत अन्य हथियार बरामद किया है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस का सर्च अभियान जारी था.
दो की निशानदेही पर पुलिस पहुंची कुड़पानी पहाड़ : एसपी राजीव रंजन सिंह को सूचना मिली कि दो लोग पीएलएफआइ में शामिल होने के लिए कुड़पानी पहाड़ पर जा रहे हैं. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने ठेठइटांगर बस स्टैंड के पास से दो युवकों को कब्जे में लिया. पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की, तो युवकों ने बताया कि वे कुड़पानी पहाड़ पर पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप के समक्ष दस्ता में शामिल होने जा रहे थे.

सूचना पर एसपी ने टीम का गठन किया, जिसमें सीआरपीएफ के कमांडेंट राजकुमार, उपकमाडेंट संजय कुमार, अभियान एएसपी निर्मल गोप व थाना प्रभारी बृज कुमार को शामिल किया गया. टीम में शामिल जवानों ने पहाड़ को घेर कर छापामारी अभियान चलाया. इसी क्रम में पीएलएफआइ के दस्ता ने पुलिस को देख कर गोली चलानी शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाब में गोलियां चलायी. दोनों ओर से चली अंधाधुंध गोलीबारी में नक्सली रोशिन भेंगरा के जांघ में गोली लगी. पुलिस के संरक्षण में रोशिन भेंगरा का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें