पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर गुरुवार को चाईबासा पहुंची. एसपी ने बताया कि पिछले तीन माह के दौरान गुदड़ी थाना क्षेत्र के बीरकेल गांव स्थित मतियस के आवास पर पुलिस ने तीन दर्जन से अधिक बार दबिश दी, लेकिन वह हर बार बच निकला. पुलिस की बढ़ती दबिश को देखकर वह एक माह पहले जिला छोड़ कर फरार हो गया था. पुलिस की तकनीकी सेल ने उसकी खोजखबर शुरू की और उसे कर्नाटक के मैंगलुरु में ट्रेस कर लिया.
Advertisement
मैंगलुरु में गार्ड की नौकरी कर रहा पीएलएफआइ कमांडर गिरफ्तार
चाईबासा. छह हत्या का आरोपी पीएलएफआइ का एरिया कमांडर मतियस उर्फ मगरा टूटी को पश्चिम सिंहभूम पुलिस ने कर्नाटक के मैंगलुरू शहर से गिरफ्तार कर लिया. वह वहां एक निजी कंपनी में गार्ड की नौकरी कर रहा था. अभियान एसपी मनीष रंजन ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी. प्रेस वार्ता में रंजन ने बताया कि […]
चाईबासा. छह हत्या का आरोपी पीएलएफआइ का एरिया कमांडर मतियस उर्फ मगरा टूटी को पश्चिम सिंहभूम पुलिस ने कर्नाटक के मैंगलुरू शहर से गिरफ्तार कर लिया. वह वहां एक निजी कंपनी में गार्ड की नौकरी कर रहा था. अभियान एसपी मनीष रंजन ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी. प्रेस वार्ता में रंजन ने बताया कि 30 हजार के इनामी और पुलिस की मोस्ट वांटेड की सूची में शामिल मतियस को मैंगलुरु पुलिस की सहायता से 13 अगस्त को उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वह गार्ड की नौकरी कर रहा था.
पत्नी के कहने पर आरोपी ने छोड़ा जिला : पश्चिम सिंहभूम जिले के पोड़ाहाट क्षेत्र में सोनुवा से लेकर गुदड़ी तक पीएलएफआइ की कमान संभालने के लिये मतियस टूटी को एरिया कमांडर बनाया गया था. लेकिन उसके घर समेत आस-पास के क्षेत्र में पुलिस की बढ़ती दबिश देख पत्नी की सलाह पर उसने जिला छोड़ दिया. भागने से पहले से उसने अपना हथियार संगठन में जमा कर दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement