28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर में आयकर विभाग का छापा, व्यापारियों के ठिकानों से 50 लाख नकद व दस्तावेज मिले

रांची: आयकर विभाग की अनुसंधान शाखा ने स्पंज आयरन और थर्मोकोल का बरतन बनानेवाली जमशेदपुर की कंपनी से जुड़े लोगों के कुल 17 ठिकानों पर छापा मारा. छापामारी के दौरान 50 लाख रुपये नकद सहित कच्चे कारोबार से संबंधित दस्तावेज जब्त किये गये हैं. इसके अलावा संबंधित लोगों द्वारा फर्जी कंपनी बना कर उसके माध्यम […]

रांची: आयकर विभाग की अनुसंधान शाखा ने स्पंज आयरन और थर्मोकोल का बरतन बनानेवाली जमशेदपुर की कंपनी से जुड़े लोगों के कुल 17 ठिकानों पर छापा मारा. छापामारी के दौरान 50 लाख रुपये नकद सहित कच्चे कारोबार से संबंधित दस्तावेज जब्त किये गये हैं. इसके अलावा संबंधित लोगों द्वारा फर्जी कंपनी बना कर उसके माध्यम से टैक्स की चोरी करने से संबंधित दस्तावेज जब्त किये हैं.

आयकर अनुसंधान अपर निदेशक प्रणव कुमार कोले के निर्देश पर आयकर अधिकारियों ने सुबह करीब आठ बजे छापेमारी शुरू की. आयकर उप निदेशक मयंक मिश्रा और विजय कुमार के नेतृत्व में क्रिस्टल थर्मोटेक प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े नवीन पोद्दार, सचिन पोद्दार और जीतेंद्र अग्रवाल के ठिकानों पर छापेमारी की गयी. इस कंपनी द्वारा थर्मोकोल का प्लेट, ग्लास आदि का निर्माण कर उसका व्यापार किया जाता है.

आयकर अधिकारियों ने स्पंज आयरन के व्यापार से जुड़े शंकर अग्रवाल, मोहन अग्रवाल और शिव जी सिंह के ठिकानों पर भी छापा मारा. इन लोगों द्वारा सिद्धि विनायक स्पंज आयरन नामक कारखाने का संचालन किया जाता है. सिद्धि विनायक के पार्टनर शिव जी सिंह का आदित्यपुर में अपना एक मॉल भी है. आयकर अधिकारियों ने बीडीएल मॉल में भी छापा मारा. सूत्रों के अनुसार इन व्यापारियों द्वारा अपनी वास्तविक आमदनी छिपा कर बड़े पैमाने पर टैक्स की चोरी की जाती है.

इसके लिए आयकर रिटर्न में आमदनी का गलत ब्योरा दिया जाता है. इन व्यापारियों के ठिकानों से छापामारी के दौरान पांच फर्जी कंपनियों के दस्तावेज मिले हैं. इन कंपनियों के सहारे इन व्यापारियों द्वारा बेइमानी की जाती रही है. छापामारी के दौरान कच्चे व्यापार से मिले कागजात की जांच की जा रही है. छापेमारी दूसरे दिन भी जारी रहने की संभावना जतायी जा रही है.

जिनके ठिकानों पर की गयी छापेमारी
नवीन पोद्दार, क्रिस्टल थर्मोटेक प्राइवेट लिमिटेड
चिन पोद्दार, थर्मोटेक प्राइवेट लिमिटेड
जीतेंद्र अग्रवाल, क्रिस्टल थर्मोटेक प्राइवेट लिमिटेड
शंकर अग्रवाल, सिद्धि विनायक स्पंज आयरन
मोहन अग्रवाल, सिद्धि विनायक स्पंज आयरन
शिव जी सिंह, सिद्धि विनायक स्पंज आयरन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें