आयकर अनुसंधान अपर निदेशक प्रणव कुमार कोले के निर्देश पर आयकर अधिकारियों ने सुबह करीब आठ बजे छापेमारी शुरू की. आयकर उप निदेशक मयंक मिश्रा और विजय कुमार के नेतृत्व में क्रिस्टल थर्मोटेक प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े नवीन पोद्दार, सचिन पोद्दार और जीतेंद्र अग्रवाल के ठिकानों पर छापेमारी की गयी. इस कंपनी द्वारा थर्मोकोल का प्लेट, ग्लास आदि का निर्माण कर उसका व्यापार किया जाता है.
आयकर अधिकारियों ने स्पंज आयरन के व्यापार से जुड़े शंकर अग्रवाल, मोहन अग्रवाल और शिव जी सिंह के ठिकानों पर भी छापा मारा. इन लोगों द्वारा सिद्धि विनायक स्पंज आयरन नामक कारखाने का संचालन किया जाता है. सिद्धि विनायक के पार्टनर शिव जी सिंह का आदित्यपुर में अपना एक मॉल भी है. आयकर अधिकारियों ने बीडीएल मॉल में भी छापा मारा. सूत्रों के अनुसार इन व्यापारियों द्वारा अपनी वास्तविक आमदनी छिपा कर बड़े पैमाने पर टैक्स की चोरी की जाती है.
इसके लिए आयकर रिटर्न में आमदनी का गलत ब्योरा दिया जाता है. इन व्यापारियों के ठिकानों से छापामारी के दौरान पांच फर्जी कंपनियों के दस्तावेज मिले हैं. इन कंपनियों के सहारे इन व्यापारियों द्वारा बेइमानी की जाती रही है. छापामारी के दौरान कच्चे व्यापार से मिले कागजात की जांच की जा रही है. छापेमारी दूसरे दिन भी जारी रहने की संभावना जतायी जा रही है.