21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समारोह: झंडोत्तोलन के बाद समारोह में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा, जल, जंगल, जमीन ही हमारी पहचान

रातू: जल, जंगल व जमीन ही हमारी पहचान है. यही हमारी विरासत है. हम अपनी विरासत को किसी भी कीमत पर खोने नहीं देंगे. अपने समाज को इतना मजबूत करें कि हमारी संस्कृति की ओर कोई नजर उठा कर भी न देख सके. इसके लिए हम सभी को मिल कर काम करना होगा. उक्त बातें […]

रातू: जल, जंगल व जमीन ही हमारी पहचान है. यही हमारी विरासत है. हम अपनी विरासत को किसी भी कीमत पर खोने नहीं देंगे. अपने समाज को इतना मजबूत करें कि हमारी संस्कृति की ओर कोई नजर उठा कर भी न देख सके. इसके लिए हम सभी को मिल कर काम करना होगा. उक्त बातें मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने मंगलवार को रातू में अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के तत्वावधान में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में झंडोत्तोलन के बाद कही.
उन्होंने कहा कि सरना व सनातन एक है. सरकार ने सरना स्थल, मसना स्थल, हड़गड़ी, जाहेर स्थान की सुंदरीकरण का बीड़ा उठाया है. वहीं गीत, संगीत और नृत्य की अपनी परंपरा को बचाये रखने के लिए सरकार गांव-गांव में अखाड़े शुरू करने जा रही है. हमने धर्म स्वतंत्र विधेयक पास किया है, अब कोई भी धोखे से, जबरन या लालच देकर सीधे-सादे ग्रामीणों का धर्म परिवर्तन नहीं करा सकेगा. सरकार राज्य के विकास के लिए सजगता से काम कर रही है. हर घर को बिजली देने का हमारा संकल्प है और इसे हम पूरा करके रहेंगे. स्कूलों में आधारभूत संरचना को मजबूत कर विद्युतीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है. शिक्षकों की कमी को पूरा करने का काम भी शुरू कर दिया गया है. महिला सशक्तिकरण और ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार से जोड़ने के लिए हम कौशल विकास पर विशेष जोर दे रहे हैं. सितंबर माह में सरकार 1000 दिन पूरे कर रही है. उस दिन सरकार के ढाई वर्षों के कार्यों का लेखा-जोखा जनता के समक्ष पेश किया जायेगा. कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये. कार्यक्रम प्रस्तुत करनेवाले सभी ग्रुप को पांच-पांच हजार रुपये के इनाम की घोषणा की. वहीं गुमला विधायक शिव शंकर उरांव ने मुख्यमंत्री के कार्यों की सराहना की. हटिया विधायक नवीन जायसवाल ने शहीदों के बलिदान को याद किया. इससे पूर्व मुख्यमंत्री झंडोत्तोलन कर परेड की सलामी ली. मौके पर भाजपा की सीमा शर्मा, अजय नाथ शाहदेव, प्रमुख सुरेश मुंडा, जिप सदस्य अालोक उरांव, डॉ लक्ष्मण उरांव सहित अन्य उपस्थित थे.

प्रखंड में 71वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. प्रखंड कार्यालय में प्रमुख सुरेश मुंडा, सीएचसी में प्रभारी डाॅ सुजीत कश्यप, तारुप में झामुमो जिला उपाध्यक्ष महेश महतो, बाल संजीवनी स्कूल में सुदर्शन प्रसाद, डीएवी प्राइड में आरएच कादरी, सिमलिया में मुखिया मुकेश भगत, फुटकलटोली में प्रभा देवी, चट्टी में रामाधीर तिवारी, डीवाइएफआइ कार्यालय में सुभाष मुंडा, आशीर्वाद गार्डन चट्टी में पृथ्वीनाथ शाहदेव ने झंडोत्तोलन किया. कई स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
नामकुम. स्वतंत्रता दिवस का आयोजन नामकुम प्रखंड में धूमधाम से मनाया गया. विभिन्न सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थानों में झंडोत्तोलन कर लोगों ने राष्ट्रीय पर्व मनाया. नामकुम थाना परिसर में थाना प्रभारी राजेश प्रसाद रजक ने झंडा फहराया, वहीं नामकुम प्रखंड कार्यालय में प्रमुख रीता रजनी कुजूर ने तिरंगा फहराया. इस दौरान बीडीओ ठाकुर गौरी शंकर शर्मा ने देश को भ्रष्टाचार आदि कुरीतियों से दूर करने की शपथ दिलायी.
मेसरा. मेसरा इलाके में हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. बीआइटी मेसरा में कुलपति मनोज मिश्रा, जवाहर नवोदय विद्यालय मेसरा में प्राचार्य दीपक कुमार मोदी, बूटी चौक स्थित (बड़गांई) अंचल कार्यालय में सीओ विनोद प्रजापति, बीआइटी थाना में थाना प्रभारी पप्पू कुमार शर्मा, खेलगांव थाना में थाना प्रभारी अवधेश कुमार सिंह, उदय मेमोरियल बीएड कॉलेज में अध्यक्ष संतोष महतो, रामटहल चौधरी बीएड कॉलेज में प्यारेलाल महतो, इंटरमीडिएट कॉलेज व शिवाजी चौक बूटी में डॉ रुद्र नारायण महतो, ऑक्स ब्रिज पब्लिक स्कूल चूटू में निदेशक जावेद अख्तर अंसारी, कार्यानंद तिवारी नर्सिंग स्कूल में वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, डूमरदगा पंचायत में मुखिया जुगुन मुंडा, केदल पंचायत सचिवालय में मुखिया सहोदरा देवी, चुटू पंचायत सचिवालय में मुखिया सोमनाथ मुंडा, नेवरी पंचायत सचिवालय में मुखिया शांति देवी, मेसरा पंचायत सचिवालय में मुखिया गंगा करमाली ने झंडोत्तोलन किया. आदिवासी उत्थान समूह, मेसरा के अध्यक्ष प्रीतम सांड लोहरा ने शहीद भगवान बिरसा मुंडा स्मारक स्थल रूदिया में झंडोत्तोलन किया. बूटी व्यावसायिक संघ के तत्वावधान में स्कूल मोड़ पर कर्नल शहीद संदीप शुक्ला के पिता एसके शुक्ला ने झंडोत्तोलन किया. जवाहर नवोदय विद्यालय वह उदय मेमोरियल बीएड कॉलेज में रंगारंग देशभक्ति कार्यक्रम हुआ.
बेड़ो. प्रखंड के सभी सरकारी कार्यालय, अर्द्ध सरकारी एवं निजी संस्थाओं में 15 अगस्त को तिरंगा फहराया गया. प्रखंड परिसर में प्रमुख महतो भगत, बाल विकास परियोजना में बीडीओ किस्टो कुमार बेसरा, पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय में थाना प्रभारी बिदेश्वरी दास, तहसील कचहरी में सीओ असीम बाड़ा, बीआरसी भवन में बीइइओ हरेंद्र तिवारी, विशु भगत मेमोरियल महिला कॉलेज में प्राचार्य प्रो करमा उरांव, महादानी मैदान में उपप्रमुख धनंजय कुमार राय, एसएस प्लस टू में प्राचार्य दिलीप कुमार पैरा, प्रोजेक्ट विद्यालय में अध्यक्ष शिखा उरांव, वन क्षेत्र कार्यालय में वनक्षेत्र पदाधिकारी, पंचायत सचिवालय टेरो में सुशीला उरांव, पंचायत सचिवालय हररिहर पुर जामटोली में मुखिया सुनील कच्छप, चचकोपी में आशामनी मिंज ने झंडोत्तोलन किया. इधर महादानी मैदान बेड़ो में पंचायत स्तरीय स्कूली बच्चों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गयी.
सिकिदिरी. क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. सिकिदिरी प्रोजेक्ट में परियोजना प्रबंधक अमर नायक, थाना परिसर में थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिन्हा, बैंक मैदान में शाखा प्रबंधक रामनरेश प्रसाद, हरातु सचिवालय में मुखिया पंचमी देवी, जनकल्याण समर्पण संस्था में अध्यक्ष सुजीत कुमार, चाडू सचिवालय मुखिया पंचमी देवी, कुटे सचिवालय मुखिया सुनीता देवी, पांचा सचिवालय में मुखिया सोनामनी देवी, आदर्श हाई स्कूल में प्रधानाध्यापक हुलाश नारायण साहू, कुटे स्कूल में पूर्व प्रमुख मुंतजीर अहमद रजा, पांचा मध्य विद्यालय में राजेश्वर चौधरी ने झंडोत्तोलन किया.
इटकी. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इटकी यक्ष्मा आरोग्यशाला में अधीक्षक डॉ आरसी सहाय ने राष्ट्रीय झंडा फहराया व स्वतंत्रता के अमर सेनानियों को पुष्पांजलि अर्पित की. इटकी पेंशनर समाज द्वारा साहेब मोड़ स्थित महात्मा गांधी चौक पर मुस्ताक अहमद, एलएमएनस मेमोरियल इंटर कॉलेज में प्रभारी प्राचार्य रंजन सिंह, जनता चौक में हाजी मुस्ताक अहमद, दर्सगाह इसलामी स्कूल में हाशिम, फातिमा गर्ल्स एकेडमी में तबस्सुम फातिमा, भाजपा कार्यालय में कृष्णा राम तिवारी, पाइनक्रेस्ट पब्लिक हाई स्कूल में जिप सदस्य लाल रामेश्वर नाथ शाहदेव, न्यू शिशु विद्या मंदिर में लाल बद्री नाथ शाहदेव, नेशनल पब्लिक हाई स्कूल में जिब्राइल अंसारी, पूर्वी पंचायत सचिवालय में मुखिया मंजू दंवी, यूनियन बैंक में पीके श्रीवास्तव, जीजेएस विद्यालय कुर्गी में बिराज तिर्की, थाना में थाना प्रभारी फिलमोन लकड़ा, हमिदा पारा मेडिकल में इंतेयाज आलम, मिशन मैदान में पादरी निकोलस नाग, रामवि, सकरपदा में उप मुखिया सुनील कच्छप ने झंडा फहराया.
लापुंग. स्वतंत्रता दिवस पर मंगलवार को लापुंग प्रखंड के विभिन्न जगहों पर झंडोत्तोलन किया गया. प्रखंड मुख्यालय में प्रमुख सुशीला बारला, बाल विकास परियोजना कार्यालय में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रेणुका कुमारी, थाना में थाना प्रभारी रामावतार, स्टेट बैंक शाखा प्रबंधक राहुल रंजन, झारखंड ग्रामीण बैंक लापुंग में शाखा प्रबंधक बिनोद कुमार चौबे, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डाॅ रोशन मिंज, आयुर्वेदिक औषधालय में उपेंद्र कुमार, मध्य वि अध्यक्ष धनिया बरला, प्रखंड संसाधन केंद्र शिक्षा प्रसार पदाधिकारी पितांबर राय, उच्च विद्यालय प्रधानाचार्य रामरुचि सिंह, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में अध्यक्ष शिखा मुंडा, इंटर कॉलेज लापुंग में प्राचार्या डॉ बिरसों कुमारी उरांव एवं सामूहिक झंडोत्तोलन स्टेडियम व साक्षरता कार्यालय में बीडीओ सह प्रभारी सीओ जयपाल सोय ने झंडोत्तोलन किया. मौके पर 2022 का भारत कैसा होगा, विषय पर सभी बच्चों के साथ लोगों ने संकल्प लिया. कस्तूरबा की बच्चियों ने बांसुरी की धुन के साथ परेड का प्रदर्शन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें